(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Karnataka Election 2023: 'बीजेपी ने आत्मसम्मान को पहुंचाई चोट', कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टार बोले- मैं सत्ता का भूखा नहीं
Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस समेत जेडीएस में दलबदल की कई खबरें सुर्खियों में रहीं. वहीं, अब ये नेता अपनी पूर्व पार्टियों पर निशाना साध रहे हैं.
Karnataka Elections: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी की ओर से टिकट न मिलने पर पार्टी के कई बड़े नेताओं ने दलबदल लिया है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने शुक्रवार (21 अप्रैल) को कहा कि 'उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची थी, जिसके चलते बीजेपी छोड़ने का फैसला लिया.' हाल ही में शेट्टार ने बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस का 'हाथ' थाम लिया था.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में जगदीश शेट्टार ने कहा कि इससे पहले बीजेपी की ओर से निर्वाचन क्षेत्र (हुबली-धारवाड़ मध्य सीट) से जिसने भी चुनाव लड़ा, सभी हारे हैं. मैं यहां पार्टी को जीत की स्थिति में लाया. 1994 में मैं पहली बार चुनाव लड़ा और जीता. बाद में मैं फिर से चुनाव जीता तो ये साफ है कि लोगों का मुझ पर भरोसा है. मैंने हुबली के लोगों के साथ वैसा ही संबंध बनाए रखा.
'मेरे आत्मसम्मान को पहुंचाई चोट'
जगदीश शेट्टार ने कहा कि आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी की ओर से टिकट नहीं दिया जाना उनका अपमान था और उनके आत्मसम्मान को चोट पहुंची. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंची. मैं उनको (बीजेपी) चुनौती देता हूं. कांग्रेस में शामिल होने के बाद मैं अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र हुबली-धारवाड़ मध्य सीट के इलाकों में गया. लोगों ने मेरा बहुत शानदार स्वागत किया.
कांग्रेस में हमेशा मिलेगा सम्मान- पूर्व सीएम
पूर्व सीएम शेट्टार ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि कांग्रेस पार्टी की ओर से उन्हें इतना सम्मान मिलेगा. गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल जैसे वरिष्ठ नेताओं के कांग्रेस छोड़ने को लेकर जब शेट्टार से पूछा गया कि अगर आप के साथ भी ऐसा ही होता है तो क्या होगा? उन्होंने कहा कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली ही बैठक में सब कुछ साफ हो गया था. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य ने मुझे भरोसा दिया है कि मुझे कांग्रेस की ओर से हमेशा सम्मान मिलेगा.
'मुझे सत्ता नहीं, सम्मान चाहिए...'
उन्होंने कहा कि मुझे सत्ता नहीं चाहिए. मुझे केवल सम्मान चाहिए. मैं महत्वाकांक्षी व्यक्ति नहीं हूं. मैं सत्ता का भूखा नहीं हूं. जगदीश शेट्टार कर्नाटक चुनाव 2023 में अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र हुबली-धारवाड़ मध्य सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने जगदीश शेट्टार के खिलाफ महेश तेंगिंकाई को प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि शेट्टार लिंगायत समुदाय के दूसरे बड़े नेता हैं, जिन्होंने बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस दामन थाम लिया. इससे पहले कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी भी कांग्रेस में शामिल हो गए थे. कर्नाटक में एक चरण में 10 मई को चुनाव होंगे और 13 मई को नतीजे आएंगे.
ये भी पढ़ें: