Karnataka Election 2023: कर्नाटक के चुनावी मैदान में उतरा BJP-कांग्रेस और JDS के नेताओं का परिवार, जानें किस सीट से चुने गए उम्मीदवार
Karnataka: बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के दिग्गज नेताओं के अलावा उनके परिवार के सदस्य भी चुनावी मैदान में अपना दमखम दिखा रहे हैं. नेताओं के भाई, भतीजे, बहु, बेटी और बेटे ताल ठोंकते नजर आ रहे हैं.
Karnataka Elections 2023: कर्नाटक में सत्ता की लड़ाई तेज हो गई है. 10 मई को होने वाले चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. इनमें बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के दिग्गज नेताओं के अलावा उनके परिवार के सदस्य भी चुनावी मैदान में अपना दमखम दिखा रहे हैं. राज्य के इस चुनावी रण में दिग्गज नेताओं के भाई, भतीजे, बहु, बेटी और बेटे ताल ठोंकते नजर आ रहे हैं. आइये जानते हैं कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के नेता किस तरह से पारिवारिक राजनीतिक कुनवा बढ़ा रहे हैं. साथ ही, उनके परिवार के सदस्य किस-किस सीट से उम्मीदवार चुने गए हैं.
बीजेपी
कर्नाटक चुनाव में बीजेपी नेताओं के परिवारों की लंबी-चौड़ी लिस्ट है. इसमें परिवार के एक से अधिक सदस्यों को टिकट मिला है.
- कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत सोमप्पा रायप्पा बोम्मई के बेटे बसवराज बोम्मई हैं. वर्तमान में बसवराज बोम्मई राज्य के मुख्यमंत्री हैं और हावेरी जिले के शिगगांव सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. इस सीट से उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार यासिर अहमद खान पठान हैं.
- इस साल से बीजेपी के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. लेकिन, उनके बेटे बीवाई विजयेंद्र को शिवमोग्गा जिले के शिकारीपुरा सीट से टिकट दिया गया है.
- जर्नादन रेड्डी के भाई सोमशेखर रेड्डी और करुणाकर रेड्डी बेल्लारी और हरपनहल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे.
- बेलागवी जिले के लिंगायत नेता रहे स्व. उमेश कट्टी के परिवार के दो सदस्यों को बीजेपी ने टिकट दिया है. जिसमें उनके बेटे निखिल कट्टी को हुक्केरी सीट और भाई रमेश कट्टी को चिक्कोड़ी-सादलगा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.
- बीजेपी सांसद संगमा की बहू मंजुला अमरीष भी चुनावी रण में उतरी हैं, उनको कोप्पल सीट से टिकट दिया गया है.
- राज्य सरकार में मंत्री शशिकला जॉली को निप्पणी सीट से उम्मीदवार हैं. शशिकला के पति अन्ना साहेब जॉली चिक्कोड़ी से सांसद हैं.
- राज्य सरकार में परिवहन मंत्री आनंद सिंह और उनके भतीजे टीएच सुरेश बाबू को भी बीजेपी ने चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है.
कांग्रेस
- कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र को वरुणा सीट से टिकट दिया गया है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में सिद्धारमैया ने यह सीट अपने बेटे को दे दी थी.
- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे को चित्तपुर एससी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
- कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार का नामांकन चुनाव आयोग ने स्वीकार कर लिया है. उनके भाई डीके सुरेश ने बेंगलुरू ग्रामीण सीट से पर्चा भरा है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस को संदेह था कि शिवकुमार का नामांकन खारिज किया जा सकता है, तो उनके भाई डीके सुरेश को टिकट दिया गया था.
- लिंगायतों के लोकप्रिय नेता शामनुरु शिवशंकरप्पा को कांग्रेस ने दावणगेरे दक्षिण से उम्मीदवार घोषित किया है.
- शामनुरु शिवशंकरप्पा के बेटे एसएस मल्लिकार्जुन को दावणगेरे उत्तर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है.
- देवनहल्ली एससी सीट से उमीदवार केएच मुनियप्पपा की बेटी रूपकला एम ने कोलार गोल्ड फील्ड एससी से नामांकन पत्र भरा है.
- पूर्व मंत्री रामलिंगा रेड्डी और उनकी विधायक बेटी सौम्या रेड्डी भी चुनावी मैदान में हैं.
- कांग्रेस ने एम कृष्णप्पा को विजयनगर सीट से और उनके बेटे प्रियकृष्ण को गोविंदराज नगर सीट से टिकट दिया है.
जेडीएस
- पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के परिवार के अधिकतर सदस्य राजनीति से जुड़े हुए हैं.
- देवगौड़ा के बेटे एचडी कुमारस्वामी को चन्नापटना सीट से टिकट दिया गया है.
- कुमारस्वामी के बेटे निखिल देवगौड़ा भी चुनावी मैदान में हैं.
- पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के दूसरे बेटे एचडी रेवन्ना को जेडीएस ने टिकट दिया है.
- रेवन्ना की पत्नी की इच्छा हासन सीट से टिकट पाने की थी. मगर, जेडीएस ने उस सीट से स्वरूप प्रकाश को टिकट दे दिया.
- जेडीएस उम्मीदवार जीटी देवगौड़ा को चामुंडेश्वरी सीट से टिकट दिया गया है.
- हरीश गौड़ा को भी पार्टी ने टिकट दिया है, हरीश जीटी देवगौड़ा के बेटे हैं.