Karnataka Elections: लोगों की नजर में राज्य सरकार का काम-काज कैसा? कर्नाटक के पहले ओपिनियन पोल से जानिए
ABP Cvoter Opinion Poll Karnataka: कर्नाटक का पहला ओपिनियन पोल आ गया है. पोल में लोगों ने मौजूदा राज्य सरकार के काम-काज के बारे में राय दी. लोगों ने जो विकल्प चुने उनका नतीजा बेहद चौंकाने वाला आया.
ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll: दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक (Karnataka) में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 10 मई को वोटिंग होगी. उसके बाद 13 मई को नतीजे आएंगे. आज (बुधवार, 29 मार्च को) कर्नाटक को लेकर पहला ओपिनियन पोल आ गया है. एबीपी न्यूज़ और सी वोटर ने जनता का मूड समझने की कोशिश की है. इस सर्वे में लोगों से पूछा गया कि कनार्टक की मौजूदा सरकार का कामकाज कैसा है.
ओपनियन पोल में बहुत-से लोगों ने अपनी राय दी. जिसमें अधिकतर लोग मौजूदा राज्य सरकार से असंतुष्ट नजर आए. पोल में हिस्सा लेने वाले 50% लोगों ने सरकार का कामकाज खराब माना. वहीं, 28% इसे अच्छा और 22% ने औसत माना. पोल के इन नतीजों से पता चलता है कि मौजूदा पार्टी यानी कि बीजेपी की सरकार से लोग नाखुश हैं. यदि अभी चुनाव हों तो पार्टी को हार का सामना करना पड़ सकता है.
50% लोग काम-काज से नाखुश
बताते चलें कि बीजेपी की आलाकमान ने इस बार कर्नाटक चुनाव में 150 सीटें जीतने का टारगेट रखा है. 2018 में इस पार्टी को 100 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. बहरहाल, पार्टी के पास 120 विधायक हैं और 2019 से यही पार्टी सत्ता में है. चुनाव आयोग आगामी चुनाव की तारीख घोषित कर चुका है, तो माना जा रहा है कि बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट अप्रैल के पहले हफ्ते में आ सकती है.
राज्य सरकार का कामकाज कैसा?
- अच्छा-28%
- औसत-22%
- खराब-50%
सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए खतरे की घंटी
एक ध्यान देने वाली बात यह भी है कि सत्तारूढ़ पार्टी ने इस बार चुनाव की जिम्मेदारी 80 साल के बीएस येदियुरप्पा को सौंपी है, सियासत के जानकार इसे BJP की मजबूरी बता रहे हैं. सर्वे रिपोर्ट्स में अभी BJP को कांग्रेस से पीछे बताया जा रहा है, लेकिन बहुमत किसी भी पार्टी को मिलता नहीं दिख रहा.
38 सालों से दोबारा सत्ता में नहीं लौटी कोई पार्टी
कर्नाटक में पिछले 38 सालों से कोई भी पार्टी दोबारा सत्ता में वापसी नहीं कर सकी है. ऐसे में बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती है. हालांकि, बीजेपी की सरकार बनने से पहले तक यहां कांग्रेस ने कई बार सरकार बनाई है.
यह भी पढ़ें: कर्नाटक में किसकी बनेगी सरकार? एबीपी न्यूज़ सी वोटर सर्वे के नतीजों से जान लीजिए अभी