Karnataka Election 2023 Date: बीजेपी ने बुधवार (11 अप्रैल) को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 189 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. भगवा पार्टी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी में अंदर ही अंदर बवाल हो गया है. बीजेपी के सीनियर नेताओं में इससे पड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, बीजेपी ने राज्य के पूर्व सीएम और पार्टी के दिग्गज नेता जगदीश शेट्टार को पहली लिस्ट में टिकट नहीं दिया है.     


जगदीश शेट्टार के कद को कर्नाटक बीजेपी में नकारा नहीं जा सकता. यही वजह है कि इसके तुरंत बाद ही डैमेज कंट्रोल के लिए शेट्टार को दिल्ली बुलाया गया है. हालांकि इस बार पहले ही इस बात की चर्चा हो रही थी कि बीजेपी नए युवा चेहरों को मौका देगी जिसके चलते कई मौजूदा विधायकों का टिकट कट सकता है.


शेट्टार को टिकट मिलना 99 परसेंट तय- येदियुरप्पा 


जगदीश शेट्टार के कद और उनके प्रभाव को कर्नाटक में नकारा नहीं जा सकता. इसको देखते हुए बीजेपी ने मामले की गंभीरता को समझा और फौरन डैमेज कंट्रोल करते हुए शेट्टार का दिल्ली बुला लिया. इस बीच कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने एक बयान में कहा कि "कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार को 99 परसेंट तय है कि चुनाव टिकट दिया जाएगा."






पहली लिस्ट में 52 नए चेहरे शामिल 


बीजेपी की पहली लिस्ट में शामिल 189 उम्मीदवारों में से 52 नए चेहरों को शामिल गया गया है. इसके बाद से बीजेपी के मौजूदा विधायकों के बीच भी घमासान मचा है. बता दें कि जगदीश शेट्टार बीजेपी से छह बार और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं. जब उन्हें इस बात का पता चला कि उनको पार्टी ने टिकट नहीं दिया है तो वो भी चुनाव लड़ने को लेकर अड़ गए हैं.  


उन्होंने कहा कि, 'मैं छह बार का विधायक हूं. जनसंघ से लेकर बीजेपी और आरएसएस से मेरे रिश्ते काफी पुराने हैं. इसको लेकर मुझे किसी सबूत की जरूरत नहीं है. क्या बीजेपी को मेरी जीत पर भरोसा नहीं है? मैं आलाकमान से यह कहना चाहता हूं कि एक बार फिर मुझ पर भरोसा करें. मैंने तीस साल से ज्यादा का वक्त पार्टी को दिया है. इसके साथ ही पार्टी को राज्य में खड़ा करने में मेरा योगदान किसी से छिपा नहीं है. मेरी बीजेपी आलाकमान से अपील है कि सातवीं बार भी मुझे चुनाव लड़ने का मौका दिया जाए.'


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: नीतीश कुमार और राहुल गांधी की मीटिंग में विपक्षी एकता पर अहम फैसला, इसी महीने होगी बड़ी बैठक