Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मंगलवार को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सिद्धरमैया और डी के शिवकुमार के खिलाफ दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा है. कांग्रेस, आप और जद(एस) द्वारा अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद बीजेपी ने देखो और प्रतीक्षा करो रणनीति के तहत कुल 224 में से 189 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की.


बीजेपी की सूची में 52 ऐसे चेहरे शामिल हैं जो पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा लिस्ट में 32 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से हैं जबकि 30 अनुसूचित जाति और 16 अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं. पहली सूची में कुल आठ महिलाओं को जगह मिली है. साथ ही अभी 34 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा बाकी है. आगे जानेंगे कर्नाटक में किन पार्टियों ने कहां-कहा से किन दिग्गज उम्मीदवारों को मैदान में उताड़ा है.  


34 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा बाकी


बीजेपी ने 189 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि अपनी पारंपरिक चिकमगलूर सीट से उम्मीदवार होंगे. वहीं कर्नाटक के मंत्री आर अशोक, कनकपुरा में प्रदेश कांग्रेस प्रमुख डी के शिवकुमार के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव. इसके साथ ही वह एक और सीट से चुनाव में जाएंगें. बीजेपा प्रत्याशियों की सूची में पांच वकील, नौ डॉक्टर, तीन अकादमिक क्षेत्र से, एक सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी और एक भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी का नाम शामिल है.






कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को शिगगांव सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है, जैसा की बोम्मई ने इसके बारे में पहले घोषणा की थी. पूर्व सीएम बीएस येदुरप्पा के बेटे बी वाई विजयेंद्र को शिकारीपुरा से टिकट दिया गया. राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंहल्ली सेद्र तीर्थ चुनाव लड़ेंगे.






वरुणा सीट पर होगी जबरदस्त भिड़ंत


कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 166 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें 69 में 60 सीटींग विधायक शामिल हैं. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार को कनकपुरा से चुनाव मैदान में उतारा गया है. कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के वरुणा सीट से चुनाव जीतने उतड़ेंगे. वहीं राज्य के मंत्री वी सोमन्ना को बीजेपी ने उनके खिलाफ वरुणा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने शिगगांव सीट से बीजेपी मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के खिलाफ सैयद अज़ीम्पीर एस. खदरी को चुना है.






वहीं निपाणी से बीजेपी के उम्मीदवार शशिकला अन्नासाहेब जोले को चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने दिग्गज काकासाहेब पाटिल को टक्कर देने के लिए उतारा है. 






आप बिगाड़ सकती है समीकरण
वहीं आम आदमी पार्टी भी दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड के बाद कर्नाटक विधानसभा लड़ने जा रही है.  आप ने  224 सीटों वाली विधानसभा के लिए 168 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. पार्टी के नेता ने कहा कि यहां के लोग मौजूदा तीन पारंपरिक दलों से तंग आ चुके हैं और एक विकल्प चाहते हैं. आप के राज्य मीडिया समन्वयक जगदीश वी. सादम ने कहा, 'सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी मानी जाने वाली बीजेपी कर्नाटक में आप के प्रवेश को लेकर स्पष्ट रूप से घबराई हुई है. 






आप ने वरुणा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी मंत्री वी सोमन्ना और कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ राजेश जी.एस को चुनावी मैदान में उतारा है. इससे यहां पर त्रिकोणीय संग्राम होने के आसार दिख रहें है.  






ये भी पढ़ें- Karnataka Elections: कर्नाटक विधानसभा के लिए पहली लिस्ट जारी करने के बाद BJP को दूसरा झटका, पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने छोड़ी पार्टी