Karnataka Election 2023: 'कुछ शकुनि उनके भाई एच डी रेवन्ना को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं ', एच डी कुमारस्वामी
Karnataka Elections: जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी कहा उनके पिता और जद (एस) के संरक्षक देवेगौड़ा भी अपने बड़े भाई और पूर्व मंत्री रेवन्ना को समझाने में असमर्थ हैं.
![Karnataka Election 2023: 'कुछ शकुनि उनके भाई एच डी रेवन्ना को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं ', एच डी कुमारस्वामी Karnataka Assembly Elections 2023 H D Kumaraswamy some Shakuni was trying to trick H D Deve Gowda brother H D Revanna on Hassan seat Karnataka Election 2023: 'कुछ शकुनि उनके भाई एच डी रेवन्ना को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं ', एच डी कुमारस्वामी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/d719f57139701d752707c70966a9e25e1681227678141503_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक की हासन विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के परिवार में दरार बढ़ने के पर जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने मंगलवार (11 अप्रैल) को बयान दिया है. कुमारस्वामी ने कहा कि कुछ ‘‘शकुनि’’ उनके भाई एच डी रेवन्ना को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने हासन सीट पर किसी तरह का समझौता करने न करने की बात भी कही है.
'पूर्व मंत्री रेवन्ना को समझाने में असमर्थ हैं'
कुमारस्वामी ने पत्रकारों से कहा कि उनके पिता और जद (एस) के संरक्षक देवेगौड़ा भी उनके बड़े भाई और पूर्व मंत्री रेवन्ना को समझाने में असमर्थ हैं. उन्होंने इसे ‘‘दुर्भाग्य’’ करार दिया. दरअसल रेवन्ना की पत्नी भवानी रेवन्ना हासन सीट से चुनाव लड़ने का दावा जता चुकी हैं.
वहीं कुमारस्वामी यह स्पष्ट कर चुके हैं कि भवानी को इस सीट से टिकट नहीं दिया जाएगा और इसके बजाय पार्टी के किसी ‘‘वफादार कार्यकर्ता’’ को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा. कुमारस्वामी ने दोहराया की हासन सीट पर किसी तरह का समझौता करने का कोई सवाल नहीं है.
'हासन में शकुनि हैं'
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने डेढ़ साल पहले ही कहा था कि हासन में बीजेपी उम्मीदवार को हराने के लिए हमारे परिवार के सदस्य को उम्मीदवार बनने की जरूरत नहीं है. पार्टी में हासन से एक साधारण कार्यकर्ता को मैदान में उतार कर चुनाव लड़ने का हौसला है.’’
कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘परिवार को बर्बाद करने के लिए हासन में शकुनि (महाकाव्य महाभारत में एक चरित्र) हैं ... ये शकुनि बरगलाते हैं. कुरुक्षेत्र का युद्ध क्यों हुआ, यह शकुनि के आचरण के कारण हुआ था. यह इस मिट्टी का इतिहास है और इस देश में ऐसी चीजें होती रही हैं.’
कर्नाटक में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीएस के दिग्गज नेता एचडी कुमारस्वामी ने चुनाव से पहले बड़ा एलान कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी के 15 नेता जेडीएस में शामिल होंगे.
इस राज्य में चुनाव होने में महज एक महीना बाकी रह गया है. 10 मई को एक चरण में वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 13 मई को होगी.
ये भी पढ़ें: Karnataka Elections: 'जेडीएस में शामिल होंगे कांग्रेस के 15 नेता...' चुनाव से पहले एचडी कुमारस्वामी ने की
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)