HD Deve Gowda on Karnataka Elections: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. राज्य में सरकार बनाने को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी ताकत झोंक रहे हैं. इसी बीच पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस के प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने शनिवार (29 अप्रैल) को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव जीतने का भरोसा जताया है.


उन्होंने कहा कि राज्य में होने वाले राजनीतिक घटनाक्रमों का 'इंतजार करिये और देखिये' कि आगे क्या होता है. इसके अलावा, कांग्रेस से गठबंधन को लेकर भी देवेगौड़ा ने अपनी बात रखी. उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से साफ इनकार किया है.


'यह मेरा खुद का आकलन है'
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि किसी के आकलन पर मेरी कोई प्रतिक्रिया नहीं. यह मेरा खुद का आकलन है. जब तक लोगों का जनादेश घोषित नहीं हो जाता, तब तक उन्हें आनंद लेने दें. बस इंतजार करें और देखें कि कर्नाटक में चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में देवेगौड़ा के पोते निखिल कुमारस्वामी ने रामनगर क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया था.


कांग्रेस से गठबंधन की संभावना से इनकार
कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की संभावना से देवेगौड़ा ने इनकार किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य अपने दम पर चुनाव जीतना है. दो राष्ट्रीय दल और एक क्षेत्रीय दल (जेडीएस) लड़ाई लड़ रहे हैं. कौन जीतेगा या सरकार बनाएगा इसका आकलन करना बहुत मुश्किल है. इतने सारे लोग दावा कर रहे हैं कि हम बहुमत हासिल करने जा रहे हैं. जेडीएस प्रमुख ने कहा कि कुछ लोगों का आकलन त्रिशंकु विधानसभा है. वहीं, सभी पूर्व सीएम को लेकर कुछ सर्वे किए गए हैं, लेकिन सर्वे में एचडी कुमारस्वामी सबसे कद्दावर नेता हैं.


पिछले चुनाव में मिली थी इतनी सीटें
साल 2018 के चुनावों के बाद जेडीएस ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था. जिसमें जेडीएस को 37 सीटें और कांग्रेस को 78 सीटें मिली थीं. वहीं, बीजेपी ने 104 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. गौरतलब है कि कर्नाटक में 10 मई को एक चरण में मतदान होगा. वोटों की गिनती 13 मई को होगी.


ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: कर्नाटक में चुनाव प्रचार करवाने कमल हासन के पास पहुंची कांग्रेस, एमएनएम ने किया दावा