Karnataka Election 2023 Date: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक जगदीश शेट्टार (Jagadish Shettar) ने रविवार (16 अप्रैल) को राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले शेट्टार ने बीजेपी से टिकट कटने के बाद 15 अप्रैल को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. यह दिग्गज नेता हुबली-धारवाड़ विधानसभा क्षेत्र से छह बार विधायक रह चुके हैं.
कयास लगाए जा रहे हैं कि जगदीश शेट्टार सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. टिकट कटने के बाद से ही जगदीश शेट्टार लगातार बीजेपी हाईकमान के संपर्क में थे. लेकिन शीर्ष नेतृत्व से बात नहीं बनने के बाद उन्होंने बीजेपी छोड़ने का मन बनाया. उन्होंने हुबली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मैंने विधानसभा और बीजेपी से इस्तीफा देने का फैसला किया है. मैंने इस पार्टी को खड़ा किया. लेकिन उन्होंने (पार्टी के कुछ नेताओं) ने मेरे लिए पार्टी से इस्तीफा देने की स्थिति पैदा कर दी.
गृह मंत्री अमित शाह ने फोन किया था
जगदीश शेट्टार के बीजेपी छोड़ने के बाद कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी शनिवार को शेट्टार को फोन किया था और उन्हें मनाने की कोशिश की थी. वहीं, बीजेपी ने कहा कि जगदीश शेट्टार ने पार्टी के ऊपर खुद को तरजीह दी है. बीजेपी आलाकमान लगातार उनसे बातचीत करके मामला हल करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन शेट्टार ने पार्टी से बढ़कर खुद को अहमियत दी.
केंद्रीय मंत्रियों ने मनाने की कोशिश की
इससे पहले सीएम बसवराज बोम्मई और केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान और प्रल्हाद जोशी ने शेट्टार को मनाने की भरसक कोशिश की थी. सीएम बोम्मई ने आगे कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने शेट्टार को दिल्ली में एक बड़े पद का वादा किया था. मैंने भी शेट्टार से वादा किया था कि उनकी पसंद के उम्मीदवार को टिकट दिया जाएगा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 से पहले बीजेपी में नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है. अब तक कुल आठ बड़े बीजेपी नेता पार्टी छोड़ चुके हैं.