Karnataka Election 2023: 'मैं कहूंगा कांग्रेस जीतेगी तो...' कर्नाटक चुनाव पर बोले कपिल सिब्बल- राज्य में बीजेपी...
Kapil Sibal: कपिल सिब्बल ने कहा कि मैंने कांग्रेस छोड़ी हैं. लेकिन, मैं कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ा हूं. इसके अलावा, चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं कभी चुनाव नही लड़ूंगा.
![Karnataka Election 2023: 'मैं कहूंगा कांग्रेस जीतेगी तो...' कर्नाटक चुनाव पर बोले कपिल सिब्बल- राज्य में बीजेपी... Karnataka Assembly Elections 2023 I would say if Congress wins Kapil Sibal said on Karnataka elections Karnataka Election 2023: 'मैं कहूंगा कांग्रेस जीतेगी तो...' कर्नाटक चुनाव पर बोले कपिल सिब्बल- राज्य में बीजेपी...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/9373d8f1ddf8904f51d9b6af9994cdcf1682770560569398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kapil Sibal: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ शनिवार (29 अप्रैल) को मानहानि मामले में कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा ने जबलपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाया है.
तन्खा की पैरवी करने जबलपुर कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कर्नाटक के विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. सिब्बल ने कहा कि अगर मैं कहूंगा कांग्रेस जीतेगी तो आप लोग मुझे कांग्रेसी साबित कर देंगे. इसके अलावा, उन्होंने 'मन की बात' को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा.
कर्नाटक चुनाव पर क्या बोले सिब्बल?
कपिल सिब्बल ने कर्नाटक चुनाव पर दिए अपने बयान में कहा कि मैं कहूंगा कांग्रेस जीतेगी तो आप बोलेंगे की मैं कांग्रेसी हूं. लेकिन, कर्नाटक में बीजेपी नहीं जीतेगी. उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस छोड़ी हैं. लेकिन, मैं कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ा हूं. इसके अलावा, चुनाव लड़ने के सवाल पर कपिल सिब्बल ने कहा कि मैं कभी चुनाव नही लड़ूंगा और मुझे कोई पद का लालच नहीं है. पीएम मोदी के 'मन की बात' के 100वें एपिसोड पर वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि मोदी जी कभी महिलाओं के मन की बात भी सुन लें.
क्या है जबलपुर का मामला?
पंचायत चुनाव के वक्त ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक केस चल रहा था. इसके बावजूद शिवराज सरकार पंचायत चुनाव में ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण नहीं दे पाई थी. मतलब ये कि सुप्रीम कोर्ट में शिवराज सरकार केस हार गई थी. उस वक्त बीजेपी सरकार के तीनों दिग्गज नेताओं ने अपनी हार का जिम्मेदार विवेक तन्खा को माना था और चुनावी भाषण के दौरान उन पर आरोप लगाए थे.
अपने ऊपर लगे इन आरोपों को गलत बताते हुए विवेक तन्खा ने उस वक्त सीएम शिवराज, वीडी शर्मा और भूपेंद्र सिंह को लीगल नोटिस भेजा था. जिसमें, उनसे माफी मांगने को कहा गया था. लेकिन, इन नेताओं ने अपना बयान वापस नहीं लिया था. जिसके बाद इनके खिलाफ जबलपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में 10 करोड़ रुपये का मानहानि दावा पेश किया है. इसी को लेकर कपिल सिब्बल ने कोर्ट में विवेक तन्खा की ओर से पैरवी की.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)