Karnataka Elections: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी से नाराज बीजेपी नेता जगदीश शेट्टार (Jagadish Shettar) ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट की तीसरी लिस्ट जारी करने के लिए शनिवार (15 अप्रैल) तक अल्टीमेटम दिया है. अभी तक बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट ही जारी की है. पार्टी 224 में से 213 नामों की घोषणा कर चुकी है और 11 नामों की घोषणा होना अभी बाकी है. 


वहीं, जब चुनाव लड़ने को लेकर जगदीश शेट्टार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अपने समर्थकों से बात करने के बाद फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि जब वह बीजेपी के नेताओं से मिले तो उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें फैसले के लिए वरिष्ठ नेताओं से बात करनी होगी. उन्होंने गुरुवार (14 अप्रैल) को कहा कि वह कल सुबह तक इंतजार करेंगे. दोपहर तक वह अपने शुभचिंतकों के साथ बैठक करेंगे. उनका कहना है कि उनके समर्थक राज्य भर से आ रहे हैं. 


'बीजेपी को ऐसा नहीं करना चाहिए था'


शेट्टार ने आगे कहा कि बीजेपी को ऐसा नहीं करना चाहिए था. पार्टी ने उनका अपमान किया है. उनसे पहले फैसला लेने के लिए और पार्टी के साथ खड़े होने का वादा किया था. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी लिस्ट की घोषणा नहीं करती है तो वह अगला कदम उठाएंगे. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान भी यही कहा था कि वह केवल दो दिन और इंतजार करेंगे. 


बीजेपी के कई नेता नाराज 


वहीं, दूसरी तरफ शेट्टार को टिकट की घोषणा में देरी के विरोध में हुबली धारवाड़ नगर निगम के 16 बीजेपी सदस्यों ने पार्टी के राज्य प्रमुख नलिन कुमार कतील को सामूहिक इस्तीफा दे दिया. बीजेपी ने 189 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट और 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, जिससे कई नेता नाराज हैं. कई विधायक और एमएलसी टिकट की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन दोनों में उनका नाम नहीं था. 


ये भी पढ़ें: 


Asad Ahmed Funeral: आज सुपुर्द-ए-खाक होगा एनकाउंटर में मारा गया असद, माफिया अतीक बोला- मैं दुनिया का सबसे बदनसीब बाप