JDS on Karnataka Elections: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 से पहले ही सियासी पाला बदलने का दौर शुरू हो गया है. चुनाव से पहले जेडीएस को तगड़ा झटका लगा है. सूत्रों के मुताबिक, जेडीएस के नेता अब्दुल अजीज ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इन्होंने नरसिम्हाराजा विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांगा था. पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और प्रदेश इकाई के सचिव पद से अब्दुल अजीज के इस्तीफे का पत्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष चंगाई मंगलोते इब्राहिम को सौंपा गया है.
सिद्धारमैया से अब्दुल ने की मुलाकात
सूत्रों के अनुसार, अब्दुल के इस्तीफे के बाद जेडीएस ने अभी तक इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. सूत्रों की मानें तो पहली सूची में उनके नाम की घोषणा नहीं की गई है. उन्होंने साल 2018 में चुनाव लड़ा था और हार गए थे. हालांकि, मतदाताओं के साथ उनका अच्छा जुड़ाव था. इसके बावजूद उन्हें प्राथमिकता नहीं दी गई थी, जिसके कारण उन्होंने ऐसा निर्णय लिया. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ शनिवार (8 अप्रैल) को बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उनके जल्द ही कांग्रेस में शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.
एक ही चरण में होंगे चुनाव
चुनाव में विपक्षी दल कांग्रेस और जेडीएस ने अब तक क्रमशः 166 और 93 उम्मीदवारों की घोषणा की है. वहीं, कर्नाटक में 224 सीटों वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा नहीं की है. कर्नाटक में 10 मई को एक ही चरण में चुनाव होने हैं और वोटों की गिनती 13 मई को होगी. कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटें हैं, जिसमें वर्तमान में सत्तारूढ़ बीजेपी के 119 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास 75 और उसके सहयोगी जेडीएस के पास 28 सीटें हैं. राज्य में चुनाव की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी.