(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Karnataka Election 2023: कर्नाटक में बीजेपी-कांग्रेस से गठबंधन को तैयार JDS, एचडी कुमारस्वामी ने रखी ये शर्त
Karnataka Elections: जेडीएस की तरफ से संपर्क करने की बात को दोनों दलों ने नकार दिया है. बीजेपी ने कहा कि गठबंधन का कोई सवाल नहीं है. उधर, कांग्रेस को भी नहीं पता कि जेडीएस ने संपर्क किया है या नहीं.
Karnataka Elections: कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी कांग्रेस या सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ चुनाव बाद गठबंधन के लिए तैयार है. राज्य में शनिवार (13 मई) को मतगणना होने वाली है.
कुमारस्वामी का कहना है कि अगर बीजेपी और कांग्रेस उनकी शर्तों से सहमत हैं, तो वह उस पार्टी को समर्थन देने के लिए तैयार हैं. उनकी प्रमुख शर्त यह है कि उन्हें राज्य का सीएम बनाया जाए. बता दें कि वोटिंग के बाद आये एग्जिट पोल ने सबसे संभावित परिणाम के रूप में त्रिशंकु विधानसभा का संकेत दिया है. कुछ ने कांग्रेस को बढ़त दी है. मगर, इतनी भी नहीं कि अगली सरकार के लिए पूर्ण बहुमत दावा पेश कर सके.
'जेडीएस कम से कम 50 सीटें जीतेगी'
दो बार कर्नाटक के सीएम रहे कुमारस्वामी वोटिंग की रात ही सिंगापुर निकल गए थे. अपनी यात्रा से पहले उन्होंने कहा था कि मुझे विश्वास है कि जेडीएस कम से कम 50 सीटें जीतेगी और मैं एक ऐसी पार्टी के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार हूं, जो मेरी शर्तों से सहमत हो.
वहीं, एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार, इस बार जेडीएस 30 से कम सीटें जीतेगी. लेकिन, यह कांग्रेस-बीजेपी को 113 के बहुमत के निशान से आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त होना चाहिए.
सबसे कम सीटों की संख्या हासिल करने की संभावना के बावजूद इस चुनाव में जेडीएस खुद को संभावित प्रमुख खिलाड़ी के रूप में देखती है. कुमारस्वामी ने वोट डालने के बाद कहा था कि लोगों से जेडीएस उम्मीदवारों को आशीर्वाद देने का अनुरोध कर रहा हूं. हमारी पार्टी 'किंग' बनने जा रही है.
दोनों दलों ने नकारी संपर्क वाली बात
जेडीएस की तरफ से कांग्रेस और बीजेपी से संपर्क करने की बात को दोनों दलों ने नकार दिया है. बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे ने कहा कि गठबंधन का कोई सवाल नहीं है. बीजेपी स्पष्ट बहुमत हासिल करने की उम्मीद करती है.
उधर, कांग्रेस ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें नहीं पता कि जेडीएस ने संपर्क किया है या नहीं. हालांकि, डीके शिवकुमार ने कहा था कि जेडीएस के साथ गठबंधन की कोई संभावना नहीं है. हम अपने दम पर सरकार बनाएंगे. उन्होंने अपनी पार्टी की योजना को अकेले ही आगे बढ़ाने की योजना पर जोर दिया.
वहीं, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जीत का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी ने हार को 'स्वीकार' कर लिया है. साथ ही, जेडीएस से गठबंधन की बात को खारिज कर दिया.
ये भी पढ़ें- Karnataka Elections 2023: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर कौन-कौन होंगे मुख्यमंत्री पद के दावेदार? यहां जानें