Karnataka Election: कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जेडीएस ने 59 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. साथ ही, पार्टी ने नंजनगुडु निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार दर्शन ध्रुवनारायण को समर्थन देने की घोषणा भी की है.
इससे पहले पार्टी ने दिसंबर, 2022 में 93 उम्मीदवारों की पहली सूची और 14 अप्रैल को 50 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी. फिर 15 अप्रैल को जेडीएस ने 6 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी.
कुल मिलकर जेडीएस ने अपने 224 विधानसभा सीटों के लिए 208 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बता दें कि कर्नाटक में एक चरण में 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को नतीजे जारी किए जाएगे. कर्नाटक में 5.21 करोड़ मतदाता हैं.
अयानुर मंजूनाथ ने दिया बीजेपी से इस्तीफा
विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को एक और बड़ा झटका लग गया है. बीजेपी नेता और एमएलसी अयानूर मंजूनाथ ने विधान परिषद की सदस्यता और बीजेपी से इस्तीफा देने की घोषणा की है. अयानूर मंजूनाथ ने बताया कि वह विधान परिषद की सदस्यता और बीजेपी से इस्तीफा देंगे.
वह शिवमोग्गा निर्वाचन क्षेत्र से कर्नाटक विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए वह आज (19 अप्रैल) नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि विधान परिषद में प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों से चर्चा कर इस निर्णय की अनुमति ली गई है.
बता दें कि अयानूर मंजूनाथ ने सोमवार (17 अप्रैल) को कहा था कि वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और शिवमोग्गा निर्वाचन क्षेत्र से कर्नाटक विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया था कि वह किसी अन्य पार्टी से चुनाव लड़ेंगे या निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे. शिवमोग्गा से 12वीं लोकसभा के सदस्य रहे मंजूनाथ ने कांग्रेस के सारेकोप्पा बंगारप्पा को हराया था. साल 1994-98 के दौरान वे कर्नाटक विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: क्या सिद्धारमैया लेने वाले हैं राजनीति से संन्यास? वरुणा की रैली में किया ऐलान