Karnataka Elections: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले दो राजनीतिक दलों के बीच हुई हाथापाई का मामला सामने आया है. राज्य के तुमकुरु में बीजेपी और जेडीएस कार्यकर्ताओं के बीच खूनी झड़प हो गई. जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस अधिकारियों ने ये जानकारी दी. घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों ने आरोप लगाया कि जेडीएस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी समर्थकों पर टूटी बोतलों और चाकुओं से हमला किया. इस संबंध में तुमकुर ग्रामीण थाने में मामला दर्ज किया गया है.


बीजेपी के दो कार्यकर्ता घायल
बीजेपी के एक पदाधिकारी ने कहा, 'मुबारक पाशा और नज़ीर के रूप में पहचाने जाने वाले दो बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए. उन पर जेडीएस कार्यकर्ताओं ने हमला किया था.' पुलिस अधिकारी के मुताबिक, तुमकुरु में शनिवार सुबह बीजेपी और जेडीएस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में कार्यकर्ता घायल हो गए. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि जेडीएस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के लोगों पर जानलेवा हमला किया. तुमकुर ग्रामीण थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.


कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प
इससे पहले पिछले महीने कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु के गोविंदराजनगर निर्वाचन क्षेत्र के एक मैदान में कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद एफआईआर दर्ज की थी. 19 मार्च को होने वाले महिला सम्मेलन के लिए नेताओं के बैनर और पोस्टर लगाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बीजेपी समर्थकों ने विरोध किया था, जिसके बाद लड़ाई छिड़ गई थी.


शुरुआत में हुई बहसबाजी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि दोनों पक्षों के समर्थकों ने एक-दूसरे पर पत्थरों और लाठियों से हमला किया. हमले में कई लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. डीसीपी लक्ष्मण बी निम्बार्गी ने कहा, 'दोनों समूहों ने पथराव किया और हमारे पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं. इस घटना के संबंध में तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं'. बता दें कि कर्नाटक के विधानसभा चुनाव 10 मई को एक चरण में होंगे, जिसकी मतगणना 13 मई को होगी.


ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: 'बीजेपी ने आत्मसम्मान को पहुंचाई चोट', कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टार बोले- मैं सत्ता का भूखा नहीं