Karnataka Election 2023: 'कांग्रेस की गारंटी की वॉरंटी समाप्त हो गई है', धारवाड़ के रोड शो में बोले जेपी नड्डा- लोगों को अब...
Karnataka Elections: जेपी नड्डा ने कहा कि हमने 170 केस बना कर पीएफआई से जुड़े 1700 लोगों को जेल में डाला था. लेकिन, जब सिद्दारमैया सरकार आई तो इन्हें जेल से रिहाई मिल गई.
Karnataka Elections: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की धुआंधार रैलियां, रोड शो और जनसभाएं जारी हैं. बीजेपी के स्टार प्रचारक और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राज्य के धारवाड़ में एक विशाल रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार को जनता आशीर्वाद देगी. कांग्रेस की गारंटी की वॉरंटी समाप्त हो गई है. जनता को अब कांग्रेस पर भरोसा नहीं है. यहां जानिए कि जेपी नड्डा ने रोड शो में क्या बातें कही हैं?
जेपी नड्डा ने रोड शो में कही ये बातें
जेपी नड्डा ने कहा कि 'मुझे लोगों पर पूरा भरोसा है. बीजेपी की डबल इंजन सरकार को जनता आशीर्वाद देगी. सभी जानते हैं कि कांग्रेस सत्ता पाने के लिए कितनी गारंटी दे रही है और लोग उन पर भरोसा नहीं कर रहे हैं. उनकी गारंटी की वॉरंटी समाप्त हो गई है'.
#WATCH| I have full faith in people. People will bless BJP's double-engine government. Everyone knows that Congress is giving so many guarantees to get power and people are not trusting them. Warranty of their guarantee has expired: BJP National President JP Nadda… pic.twitter.com/LZCeJVDvLE
— ANI (@ANI) April 29, 2023
नड्डा ने कहा कि हमारी सरकार सामान्य मानवी के विकास के लिए काम कर रही है. मोदी जी ने किसान सम्मान निधि में आपको पैसा भेजा लेकिन कुमारस्वामी ने सीएम रहते केवल 17 किसानों का नाम भेजा था.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमने 170 केस बना कर पीएफआई से जुड़े 1700 लोगों को जेल में डाला था. लेकिन, जब सिद्दारमैया सरकार आई तो इन्हें जेल से रिहाई मिल गई. बाद में मोदी जी ने पीएफआई पर बैन लगाया. अगर आप चाहते हैं कि पीएफआई पर बैन कायम रहे तो बीजेपी को जिताइए.
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जब सिद्दारमैया सरकार थी, तब इन्होंने आवास योजना पर ब्रेक लगा दी थी और जब हमारी सरकार आई तो लाखों गरीबों को आवास मिला.
इससे पहले 28 अप्रैल को सोरबा की जनसभा में जेपी नड्डा ने कहा था कि जेडीएस को वोट डालने का मतलब है कांग्रेस को वोट देना है. कांग्रेस को वोट देने का मतलब पीएफआई को वोट देना है. ये सभी पार्टियां समाजविरोधी लोगों को समर्थन देने वाली हैं. इसलिए आपको वोट सोच समझकर देना चाहिए.