Karnataka Elections: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में लगभग एक हफ्ते का समय बचा है. इस दौरान बीजेपी के स्टार प्रचारक और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राज्य के चिक्कमगलुरु में जनसभा को संबोधित किया. नड्डा ने चिक्कमगलुरु सीट से उम्मीदवार दीपक डोडैया के समर्थन में वोट अपील की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने धर्म के आधार पर आरक्षण देने को गलत बताया. इसके अलावा, किसान सम्मान निधि को लेकर कांग्रेस के साथ जेडीएस को भी आड़े हाथ लिया. यहां जानिए जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में क्या कहा है?


जेपी नड्डा के संबोधन की बातें



  • जेपी नड्डा ने कहा कि 'ये कर्नाटक के भविष्य का चुनाव है. समय पर सही फैसले करते हैं तो सही परिणाम आते हैं. डबल इंजन का मतलब है, जो नीति मोदी जी भेजते हैं उसे जमीन पर येदियुरप्पा और बोम्मई जी क्रियान्वित करते हैं, ऐसी सरकार डबल इंजन की सरकार कहलाती है'.

  • नड्डा ने कहा कि 'जब कांग्रेस और जेडीएस की सरकार थी तब किसान सम्मान निधि में 17 किसानों के नाम भेजे गए थे. आज जब बोम्मई जी की सरकार है तब 50 लाख से अधिक किसानों को ‘किसान सम्मान निधि’ का फायदा मिल रहा है'.

  • उन्होंने कहा कि हमारे एससी भाइयों को 2% अतिरिक्त आरक्षण दिया गया, आदिवासी भाइयों को 4% का अतिरिक्त आरक्षण मिला, वोक्कालिगा को 2% अतिरिक्त आरक्षण मिला, लिंगायत भाइयों को 2% अतिरिक्त आरक्षण मिला. आज सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार कह रहे हैं कि हम ये आरक्षण वापस लेंगे और धर्म के आधार पर आरक्षण देंगे. धर्म के आधार पर आरक्षण संवैधानिक रूप से गलत है.

  • बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि डबल-इंजन सरकार ने कर्नाटक में विकास और समृद्धि सुनिश्चित की है. मोदी जी के मजबूत नेतृत्व में सब कुछ संभव हुआ है. बीजेपी ने वोक्कालिगा, लिंगायत, ओबीसी, एससी और एसटी को बढ़ाया आरक्षण कोटा प्रदान किया, लेकिन कांग्रेस इसे उनसे वापस लेना चाहती है. वे धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं; यह असंवैधानिक है.

  • नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह भ्रष्टाचार और घोटालों में डूबी हुई है. डीके शिवकुमार मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी हैं, वह जमानत पर हैं. ऐसे भ्रष्ट नेताओं को सत्ता न देना सुनिश्चित करें. वे राज्य, देश को नष्ट कर देंगे. कांग्रेस भ्रष्टाचार, कमीशन और भाई-भतीजावाद की फैक्ट्री है. इसलिए 'कमल' को ही चुनो और विकास को चुनो.

  • उन्होंने कहा कि 'अमित शाह जी ने ठोस रूप से पीएफआई पर बैन लगाया है. ये जो 400 करोड़ का मालाप्रभा स्कैम था, हमें उसका जवाब लेना है.


ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: मंगलुरु में कांग्रेसी नेताओं ने खाया सीफूड, प्रचार के समय राहुल गांधी ने मंदिर में नहीं किया प्रवेश