Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव को लेकर इस सर्वे ने चौंकाया, अगर बनी गठबंधन सरकार तो लोग इस शख्स को देखना चाहते हैं CM
Karnataka Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले एक प्री-पोल सर्वे किया गया है, जिससे राज्य की जनता के मूड के बारे में पता चला है. सर्वे में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है.
Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए केवल दो हफ्ते बाकी हैं. राज्य की सत्ता पाने के लिए सभी दल अपनी दावेदारी ठोंक रहे है और प्रचार भी जोरों पर चल रहा है. एक ओर बीजेपी फिर से सरकार बनाने की जुगत में है तो वहीं कांग्रेस 150 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही है. हालांकि, लोग भी जानने के इच्छुक हैं कि कर्नाटक में अभी किसका पलड़ा भारी है. वहीं, चुनावी माहौल जानने के लिए टीवी9 ने सर्वे किया है. जिसके मुताबिक, सरकार बनाने की स्थिति में कांग्रेस है. वहीं, गठबंधन की सरकार बनती है तो सीएम के रूप में लोगों की पसंद एचडी कुमारस्वामी हैं.
क्या है कर्नाटक की जनता का मूड?
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले टीवी9 ने एक प्री-पोल सर्वे किया है. जिससे राज्य की जनता के मूड के बारे में पता चला है. सर्वे में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. दरअसल, राज्य में कांग्रेस की स्थिति काफी अच्छी है और वो अपनी सरकार बना सकती है. लेकिन, चुनाव होने के बाद अगर किसी दल को बहुमत नहीं मिलता है और जेडीएस के साथ मिलकर बीजेपी-कांग्रेस को गठबंधन की सरकार बनानी पड़ती है, तो जनता की सीएम के तौर पर पहली पसंद एचडी कुमारस्वामी हैं. राज्य के लोग उन्हें ही सीएम बनते देखना चाहते हैं.
कर्नाटक में दो बार सीएम रहे कुमारस्वामी
कर्नाटक सीएम के रूप में एचडी कुमारस्वामी ने दो बार राज्य की कमान संभाली थी. उस समय दोनों बार ही गठबंधन की सरकार रही है, जिसमें एक बार बीजेपी के साथ और एक बार कांग्रेस से जेडीएस का गठबंधन हुआ था. साल 2006 में कुमारस्वामी पहली बार सीएम बने थे, उस वक्त बीजेपी के समर्थन से सरकार बनी. साल 2018 में कुमारस्वामी दूसरी बार सीएम बने थे, उस वक्त कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी. वहीं, एक बार फिर से कुमारस्वामी ही सीएम के रूप में जनता की पसंद हैं.
अगर, चुनाव के बाद बीजेपी को जेडीएस से गठबंधन करना पड़ता है तो संभावना है कि कुमारस्वामी ही सीएम बनें. लोगों का मूड है कि बीजेपी का कोई नेता सीएम पद की कमान ना संभाले. टीवी9 के सर्वे के मुताबिक, 49.9 पुरुष मतदाताओं और 48.5 महिला मतदाताओ ने सीएम के रूप में एचडी कुमारस्वामी को ही चुना है.
कितने प्रतिशत वोट शेयर की संभावना?
टीवी9 के सर्वे के अनुसार, इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 106 से 116, बीजेपी को 79-89 सीटें मिलने का अनुमान है. वोट शेयर की बात करें तो कांग्रेस को 40%, बीजेपी को 33.9% और जेडीएस को 18.8% वोट शेयर मिलने की संभावनाएं है.
जेडीएस का मजबूत गढ़ है ओल्ड मैसूर
कर्नाटक में वोक्कालिगा जाति काफी ज्यादा प्रभावशाली हैं. इस जाति के लोग कुमारस्वामी को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. कुमारस्वामी खुद ही वोक्कालिगा जाति से आते हैं. वहीं ओल्ड मैसूर को जेडीएस का मजबूत गढ़ माना जाता है और ये इलाका भी सीएम के रूप में कुमारस्वामी को चुनता है. इस इलाके में वोक्कालिगा जाति के 61.4% वोटर्स हैं.
साल 2018 में जेडीएस ने यहां से 27 सीटें जीती थीं और इस बार के सर्वे में भी जेडीएस को 24 से 28 सीटें मिलने का अनुमान है. हालांकि, जेडीएस 24 से 34 सीटें जीत सकती हैं. अगर, साल 2018 वाली स्थिति फिर से बनती है तो यहां के लोग कुमारस्वामी को ही सत्ता की कमान संभालते देखना चाहते हैं, कांग्रेस के नेताओं को नहीं.
ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: 'मेरी कब्र खोदो' टिप्पणी को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी पर कसा तंज