Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक चुनाव लड़ेगी मायावती की पार्टी BSP, टिकट बंटवारे को लेकर किया ये एलान
Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक राज्य में विधानसभा का चुनाव बीएसपी अकेले ही अपने बलबूते पर लड़ेगी. इसका एलान खुद बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने किया है.
BSP To Contest Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक राज्य में विधानसभा का चुनाव बीएसपी अकेले ही अपने बलबूते पर लड़ेगी. इसका एलान खुद बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने किया है. जानकारी के मुताबिक कर्नाटक चुनाव की तैयारी के संबंध में राज्य के वरिष्ठ और जिम्मेदार लोगों के साथ दिल्ली में आज हुई अहम बैठक में लगभग 60 प्रतिशत उम्मीदवारों के नामों को अन्तिम रूप दे दिया गया.
इन चयनित बीएसपी उम्मीदवारों की सूची शीघ्र ही वहां स्थानीय स्तर पर जारी की जाएगी. साथ ही, प्रदेश यूनिट को सख़्त हिदायत दी गई है कि बाकी बची विधानसभा सीटों पर भी ज्यादातर पार्टी के समर्पित औरकर्मठ कार्यकर्ताओं को ही आगे बढ़ाएं और चुनाव मैदान में उतारें.
बता दें कि साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में BSP कर्नाटक में एक सीट पर जीत हासिल की थी.
1. कर्नाटक राज्य में विधानसभा के लिए शीघ्र ही होनेे वाले आमचुनाव में बीएसपी अकेले ही अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी, जिसकी तैयारी के सम्बंध में राज्य के वरिष्ठ व जिम्मेदार लोगों के साथ दिल्ली में आज हुई अहम बैठक में लगभग 60 प्रतिशत उम्मीदवारों के नामों को अन्तिम रूप दे दिया गया।
— Mayawati (@Mayawati) March 27, 2023
कांग्रेस ने जारी की थी पहली लिस्ट
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कनकपुरा से प्रदेश अध्यक्ष डी.के शिवकुमार (DK Shivakumar) चुनाव लड़ेंगे. वहीं वरुणा से पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) को टिकट दी गई है. सिद्धारमैया को उनके बेटे की सीट से टिकट मिला है, जबकि वो कोलार (Kolar Constituency) से चुनाव लड़ना चाहते थे.
चुनाव आयोग ने अभी तक कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनाव आयोग रविवार या अगले हफ्ते की शुरुआत में राज्य में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के तुरंत बाद आदर्श आचार संहिता पूरे राज्य में लागू हो जाएगी.