Karnataka Election: आज से कर्नाटक विधानसभा चुनाव का बस एक हफ्ता बाकी रह गया है. राज्य के चुनावी रण में राजनीतिक दल मुकाबले को तैयार हैं. इसको लेकर राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता पूरे कर्नाटक भर में धुंआधार प्रचार अभियान, रोड शो और जनसभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी का आज (3 मई) तीन जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है. जिसमें मुदाबिदारे की जनसभा हो चुकी है और अब अंकोला और बेलहोंगला वाली बाकी है. बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम मोदी की आने वाली जनसभाओं का मेगा प्लान क्या है? इसके बारे में हम आपको विस्तृत जानकारी देंगे.


पीएम मोदी के अगले 4 दिनों का कार्यक्रम
आज (3 मई) की जनसभाओं के बाद 4 मई को वापस आएंगे और 5 मई को पीएम मोदी की जनसभाएं बेल्लारी और तुमकुर में होंगी. 5 मई की रात को पीएम मोदी बैंगलोर में ही रूकेंगे. फिर 6 मई को बैंगलोर में पीएम मोदी दो रोड शो करेंगे. इसमें पहला रोड शो सुबह 10:00 बजे से होगा, जो 8 किलोमीटर का होगा. वहीं, दूसरा रोड शो कर्नाटक साउथ में शाम 06:15 बजे से होगा, जो करीब 30 किलोमीटर का होगा. इसके बाद आखिरी दिन यानि 7 मई को पीएम मोदी की जनसभाएं कर्नाटक के चारों में हिस्सों में होंगी. प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी की ये रैलियां बादामी, हावेरी, शिवमोगा ग्रामीण और बेंगलुरु सेंट्रल में होंगी.


इससे पहले कहां किये कार्यक्रम?
बीते शनिवार (29 अप्रैल) को पीएम मोदी ने राज्य में प्रचार अभियान की शुरुआत बीदर जिले के हुमनाबाद से शुरू की थी. इसके बाद 30 अप्रैल को उन्होंने कोलार, चन्नपट्टना और बेलूर में जनसभाएं की थी. इसके बाद 2 मई को पीएम मोदी ने चित्रदुर्ग, विजयनगरा, सिंधानपुर और कलबुर्गी में जनसभाएं की थी. पीएम मोदी के पूरे कार्यक्रम 22 रैलियां शामिल हैं.


बता दें कि आज (3 मई) को कर्नाटक में होने वाले स्मृति ईरानी के सभी कार्यक्रम रद्द हो  गये हैं. पार्टी ने आज उन्हें जालंधर में सभा करने के लिए भेजा है.


ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: कर्नाटक में आज पीएम मोदी भरेंगे हुंकार, 3 जनसभाओं को करेंगे संबोधित