Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इससे पहले साल 2018 में कर्नाटक विधानसभा के चुनाव हुए थे जिसमें लगभग 97 फीसदी सदस्य करोड़पति हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि बीजेपी के 118 में से 112 विधायक करोड़पति हैं.
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 26% विधायकों ने हलफनामे में अपने खिलाफ गंभीर मामलों की जानकारी दी है. भाजपा के विधायकों की संख्या 30% दर्ज की गई है. चुनाव आयोग ने एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) में गुरुवार को यह खुलासा किया गया.
किसी पार्टी के खिलाफ कितने अपराधिक मामले
कर्नाटक में लगभग सभी पार्टियों के सदस्यों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं. देश की सबसे बड़ी पार्टी कहे जाने वाली भाजपा की बात करें तो 112 में से 49 विधायक, कांग्रेस के 67 में से 16 विधायक, जेद के 30 में से 9 विधायक और चार निर्दलीय विधायकों में से दो ने अपने खिलाफ अपराधिक मामलों के दर्ज होने की जानकारी दी है .
केवल 2 ही विधायक डॉक्टरेट
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक के 219 मौजूदा विधायकों में से 73 (33%) ने 12वीं कक्षा तक की शैक्षिक योग्यता को दर्शाया है. जबकि 140 विधायकों ने स्नातक तक पढ़ाई पूरी की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि केवल 2 विधायकों के पास ही डॉक्टरेट की डिग्री है.
कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है. जो लगभग मई 2023 के आस पास होगा. कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई 2023 को खत्म हो रहा है. 118 बीजेपी विधायकों की बात करें तो प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 19.6 करोड रुपए थी. जबकि जनता दल के विधायकों की औसत संपत्ति 4.64 करोड रुपए थी और चार निर्दलीय विधायकों की औसत संपत्ति 40.52 करोड रुपए थी.