Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने शनिवार (29 अप्रैल) को कहा कि राज्य में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन से संबंधित मामलों में 50 प्रतिशत से अधिक को सजा हुई है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक उन राज्यों में से एक है जहां सबसे ज्यादा सजा हुई है. पिछली बार करीब 2,000 मामले दर्ज किए गए थे. इसमें सभी को चार्जशीट किया गया और सभी पर मुकदमा भी चलाया गया है.


सीईओ ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि सभी मामलों में दोषी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. दूसरे राज्यों के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन कर्नाटक में उन सब पर मुकदमा चलाया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसा कम होता है जब चुनावी मामलों में सजा हुई हो. वहीं चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि ये सभी आरोप 2013 से 2019 के चुनावों बीच दर्ज किए गए थे.


भारी मात्रा में हुई जब्ती पर भी बोले सीईओ 


मीणा ने कहा कि सभी मामले सावधानीपूर्वक दर्ज किए जाते हैं, जिसके लिए लोगों को सही तरह से ट्रेन किया जाता है और उनका कार्यालय मामलों को बहुत बारीकी से देखता है. उन्होंने कहा, "हम अपने लोगों को प्रशिक्षित करते हैं. स्टैटिक स्क्वाड टीमों और फ्लाइंग स्क्वाड टीमों को मजिस्ट्रियल पावर मिली हुई है, उनके पास तलाशी लेने और जब्त करने की शक्ति है. 


उन्होंने बताया कि टीम को लोगों की तलाशी और जब्ती कैसे करनी है, मामला कैसे दर्ज करना है, आदि के मामले में सभी तरह का प्रशिक्षण देकर ही उन्हें फील्ड में भेजा जाता है. पीटीआई की ओर से मीणा से सवाल किया गया कि इस बार की चुनाव प्रक्रिया के दौरान भारी मात्रा में नकदी, कीमती धातुएं और उपहार राज्य में इससे पहले कभी नहीं जब्त किए गए हैं, जिस पर मीणा ने कहा कि यह कवायद चुनाव की तारीखों की घोषणा से लगभग चार महीने पहले से ही शुरू हो जाती है.


सीमाओं पर बढ़ाई 100 फीसदी चेकिंग


सीईओ ने कहा कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों ने आयोग के राज्य के दौरे के लगभग तुरंत बाद ही सतर्कता गतिविधियां शुरू कर देता है. उन्होंने कहा, "हम सतर्क हैं, अगले 14 दिन हमारे लिए काफी अहम होंगे. हम अपनी सीमाओं पर 100 फीसदी चेकिंग कर रहे हैं, लेकिन हम आंतरिक गतिविधियों पर भी नजर बनाए हुए है. हम स्थानीय स्तर पर भी खुफिया जानकारी जुटा रहे हैं.'


उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग अपने मोबाइल एप्लिकेशन 'cVIGIL' के माध्यम से जनता से जुड़ कर उनका समर्थन मांग रहा है, जिसके माध्यम से कोई भी शख्स तस्वीर ले सकता है या चुनाव से संबंधित किसी भी शिकायत के बारे में इसके जरिए जानकारी साझा कर सकता है.


अभद्र भाषा के बारे में भी की बात


मीणा के कार्यालय की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, अब तक कुल 292.06 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं, जिसमें 102.9 करोड़ रुपये नकद, 68.69 करोड़ रुपये की शराब और 149.31 किलोग्राम सोना शामिल है, जिसकी कीमत तकरीबन 76 करोड़ रुपये है. यह डेटा 29 मार्च को आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने के बाद से अबतक की है. अभद्र भाषा के मसले पर मीणा ने कहा कि आयोग इस तरह के किसी भी घटनाक्रम को करीब से देख रहा है और उसने ऐसे पांच मामले दर्ज किए हैं.


ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: 'गारंटी देकर लोगों को नीचा दिखा रहे', कर्नाटक में राहुल गांधी के चुनावी वादे पर बीजेपी नेता बोले- ऐसे ही वादे...