Karnataka Election 2023: इस एक ओपिनियन पोल ने बीजेपी की बढ़ा दी चिंता, कांग्रेस की बल्ले-बल्ले, जानिए क्या हैं सर्वे के नतीजे?
Karnataka Election: ओपिनियन पोल के अनुसार, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे पसंदीदा नेता हैं. उसके बाद बीजेपी के नेता और राज्य के सीएम बसवराज बोम्मई हैं.
![Karnataka Election 2023: इस एक ओपिनियन पोल ने बीजेपी की बढ़ा दी चिंता, कांग्रेस की बल्ले-बल्ले, जानिए क्या हैं सर्वे के नतीजे? Karnataka Assembly Elections 2023 opinion poll Result increased concern for BJP know what are the results of survey congress jds Karnataka Election 2023: इस एक ओपिनियन पोल ने बीजेपी की बढ़ा दी चिंता, कांग्रेस की बल्ले-बल्ले, जानिए क्या हैं सर्वे के नतीजे?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/02/9efe3a59333c8ed4441eb3556d9ade411683024268262693_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka Election: कर्नाटक का विधानसभा चुनाव सत्तारूढ़ बीजेपी हार सकती है. ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी को सिर्फ 74 से 86 सीटें मिलने का अनुमान है. जो साल 2018 में पार्टी को मिले सीटों से 24 सीटें कम हैं. इस बार बीजेपी को 35 फीसदी वोट शेयर मिलने की उम्मीद है. साल 2018 में पार्टी का वोट शेयर 36.35 प्रतिशत था. वहीं, कांग्रेस को 40 फीसदी वोट शेयर के साथ 107-119 सीटें मिलने की संभावना है. सबसे पुरानी पार्टी को इस बार बीजेपी से 33 सीटें ज्यादा मिलने का अनुमान है. जेडीएस को 17 फीसदी वोट शेयर के साथ 23-35 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य को 0-5 सीटें मिलने की उम्मीद है. इंडिया टुडे-सीवोटर ने सोमवार (1 मई) को ये भविष्यवाणी की थी.
ओपिनियन पोल के अनुसार, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे पसंदीदा नेता (42 प्रतिशत) हैं. उसके बाद बीजेपी के नेता और राज्य के सीएम बसवराज बोम्मई (31 प्रतिशत) हैं.
मध्य कर्नाटक के ओपिनियन पोल
ओपिनियन पोल ने मध्य कर्नाटक में कांग्रेस के लिए 5 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ने का अनुमान जताया है. बीजेपी के लिए 7 प्रतिशत का नुकसान होने की उम्मीद है. बाकी, जेडीएस के मोटे तौर पर वहीं रहने की संभावना है, जहां वह वर्तमान में है. मध्य कर्नाटक क्षेत्र में 35 सीटें हैं, इनमें से 21 सीटों पर कांग्रेस के जीतने की संभावना है. जो पिछले चुनाव की तुलना में 10 सीटें अधिक हैं. पिछली बार 24 सीटों पर जीत हासिल करने वाली बीजेपी के सिर्फ 14 सीटें जीतने का अनुमान है.
तटीय कर्नाटक के ओपिनियन पोल
कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले तटीय कर्नाटक में जेडीएस को पिछले चुनाव में 6 प्रतिशत वोट शेयर से इस बार 10 प्रतिशत तक फायदा होने की संभावना है. लेकिन, यह जेडीएस के लिए किसी भी सीट में बदलाव नहीं करेगा. बीजेपी को 48 फीसदी वोट के साथ 17 सीटें मिलने का अनुमान है, जो साल 2018 के 51 फीसदी से कम है. यहां कांग्रेस को 4 सीटें मिलने की संभावना है.
बेंगलुरू के ओपिनियन पोल
बेंगलुरू में बीजेपी को अपने आंकड़े बेहतर करने और 32 में से 13 सीटें जीतने की उम्मीद है. वहीं, कांग्रेस को 17 सीटें जीतने की संभावना है. जेडीएस को 2 सीटें जीतने का अनुमान है, जो साल 2018 में जीती गई सीटों से 2 कम हैं.
हैदराबाद-कर्नाटक के ओपिनियन पोल
हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र में 31 सीटें हैं. इस बार कांग्रेस का वोट शेयर 45 प्रतिशत बढ़ा है और यहां पार्टी को 21 सीटें मिलने की संभावना है. साल 2018 में को 15 सीटों पर सब्र करना पड़ा था. बीजेपी को 10 सीटों पर संतोष करने की संभावना है, जो पिछले चुनाव की तुलना में दो कम है. साल 2018 में 4 सीटें पाने वाली जेडीएस को इस बार जीरो सीट मिलने का अनुमान है.
मुंबई-कर्नाटक के ओपिनियन पोल
मुंबई-कर्नाटक क्षेत्र में 50 सीटें हैं. इस इलाके से कांग्रेस को अच्छा प्रदर्शन करने की भविष्यवाणी की गई है. यहां कांग्रेस के 28 सीटें जीतने का अनुमान है. बीजेपी के खाते में सिर्फ 22 सीटें आ सकती हैं. ओपिनियन पोल के अनुसार, यहां बेरोजगारी (31 प्रतिशत), बुनियादी ढांचा (24 प्रतिशत), शैक्षिक सुविधाएं (14 प्रतिशत) और भ्रष्टाचार (13 प्रतिशत) प्रमुख मुद्दा था.
पिछले चुनाव के आंकड़े
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 224 सीटों में से 104 सीटें जीती थीं. लेकिन, 113 के बहुमत के निशान से पीछे रह गई थी. साल 2013 में चुनाव जीतने वाली कांग्रेस 80 सीटों पर सिमट गई थी. जेडीएस को 18 फीसदी से ज्यादा वोट शेयर के साथ 37 सीटें मिलीं थी. कांग्रेस-जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी. लेकिन, विधायकों के एक दल के बीजेपी में शामिल होने के बाद गठबंधन सरकार गिर गई थी.
ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: 'उनकी सरकार चोरी की सरकार है', शिवमोग्गा में बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)