Natu-Natu became Modi-Modi Song: पिछले महीने लॉस एंजिलिस में हुई 95वीं ऑस्कर सेरेमनी में तेलुगु फिल्म 'आरआरआर' के नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता था. इससे पहले नाटू-नाटू को गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब मिला था. वहीं, अब कर्नाटक चुनाव में नाटू-नाटू की धुन पर मोदी-मोदी गाना बनाया गया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. कन्नड़ भाषा में बने इस सॉन्ग में बीजेपी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने मंगलवार को इस वीडियो को ट्वीट किया था. हालांकि, बाद में उन्होंने ट्वीट को डिलीट कर लिया था.
बीजेपी ने नहीं किया शेयर
हालांकि, यह साफ नहीं है कि ये वीडियो बीजेपी के ऑफिशियल कैंपेन का हिस्सा है या नहीं? वहीं, बीजेपी के किसी भी ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज या हैंडल पर इसको शेयर नहीं किया गया है. इस सॉन्ग में बीजेपी सरकार की सभी योजनाओं से कर्नाटक में विकास की कहानी बताई गई है. अभी तक ये भी साफ नहीं हुआ है कि ये वीडियो किसने बनाया या बनवाया है. इस वीडियो में बीजेपी का चुनाव चिन्ह यूज किया गया है. बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में एक महीने से भी कम समय बचा है. राजनीतिक दल सीधे और वर्चुअल तरीके से मतदाताओं तक पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
क्या है वायरल वीडियो में?
तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को अपने अकाउंट्स से शेयर किया है. जगत डरक नाम के यूजर ने अपने वेरिफाइड हैंडल से शेयर किये इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि 'मोदी मोदी मोदी, नमो नेतृत्व के तहत बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को उजागर करने वाले हिट आरआरआर सॉन्ग पर आधारित यह आकर्षक सॉन्ग'.
2 मिनट 14 सेकेंड के इस वीडियो की शुरुआत में चाय की दुकान दिखती है. फिर कुछ युवक और युवतियां 'नाटू-नाटू' के हुक स्टेप पर मोदी-मोदी कहते हुए डांस करते हैं. इस सॉन्ग में पीएम नरेंद्र मोदी के कर्नाटक दौरे में ढोल बजाने के शॉट्स का भी इस्तेमाल किया गया है. इसमें बीजेपी सरकार की परियोजनाओं और कल्याणकारी योजनाओं पर जोर दिया गया है. ये सॉन्ग पिछले तीन वर्षों में शिवमोग्गा हवाई अड्डे, बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे, मेट्रो लाइनों और राज्य में बीजेपी सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं जैसी परियोजनाओं पर केंद्रित है.
कांग्रेस ने इस ऑस्कर सॉन्ग पर किया था चुनाव प्रचार
ऐसा पहली बार नहीं है कि जब किसी राजनीतिक पार्टी ने अपने चुनाव प्रचार के लिए ऑस्कर विनिंग सॉन्ग का इस्तेमाल किया है. साल 2009 में जब फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के 'जय हो' सॉन्ग ने ऑस्कर जीता था, तो कांग्रेस पार्टी ने भी इस सॉन्ग को 'जय हो कांग्रेस' में बदल दिया था. कांग्रेस ने आम चुनावों के दौरान इसे अपने चुनाव प्रचार सॉन्ग के रूप में प्रचारित किया था. हालांकि, बाद में कांग्रेस पार्टी ने इस सॉन्ग को अपने चुनाव अभियान से हटा दिया था. गौरतलब है कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को होंगे और परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे. सभी 224 निर्वाचन क्षेत्रों में एक ही बार में मतदान होगा और चुनावी लड़ाई प्रमुख रूप से कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस के बीच लड़ी जाएगी.