Karnataka Elections: कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. इस दौरान शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी और केएस ईश्वरप्पा के बीच मोबाइल पर बातचीत हुई जिसमें ईश्वरप्पा ने पीएम मोदी से कहा कि कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी निश्चित रूप से जीतेगी. ईश्वरप्पा ये भी कहते नजर आ रहे हैं कि 'डेफिनेटली जीतेंगे सर'.
वहीं, पीएम मोदी ने भी उनसे वादा किया कि पार्टी हमेशा उनके साथ रहेगी. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
पीएम मोदी और ईश्वरप्पा की बातचीत
पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा से बात की और उनसे वादा किया कि पार्टी हमेशा उनके साथ रहेगी. शुरुआत में ईश्वरप्पा ये कहते नजर आ रहे हैं कि 'जीत जाएगा साहब. उधर से पीएम मोदी चुनाव के प्रचार और पार्टी को लेकर कुछ कह रहे हैं. ईश्वरप्पा कह रहे हैं कि 'बहुत अच्छा होगा सर, डेफिनेटली जीतेंगे सर, नो प्रॉब्लम सर'. पीएम मोदी कह रहे हैं कि बिल्कुल ही, हम लोग सब लगे हुए हैं. ईश्वरप्पा कह रहे हैं कि 'डेफिनेटली हम जीतेंगे साहब, आपका आशीर्वाद चाहिए साहब'. इसके बाद पीएम मोदी कुछ कहते है, इस पर धन्यवाद कहते हुए ईश्वरप्पा कॉल कट कर देते है. वीडियो में ईश्वरप्पा के पीछे उनके फेमिली मेंबर भी दिखाई दे रहे हैं.
बीजेपी से नाराज नहीं ईश्वरप्पा
बता दें कि दोनों के बीच यह बातचीत ईश्वरप्पा और उनके बेटे केई कांतेश के कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के टिकट से चूकने के बाद हुई है. दरअसल, शिमोगा सीट से पांच बार विधायक निर्वाचित हुए ईश्वरप्पा ने बीजेपी से अपने बेटे केई कांतेश के लिए टिकट की मांग की थी. वहीं, बीजेपी ने शिमोगा से ईश्वरप्पा के बेटे केई कांतेश को टिकट न देकर चन्नाबसप्पा को मैदान में उतारा दिया. इसे लेकर वो नाराज बताये जा रहे थे. हालांकि, ईश्वरप्पा ने साफतौर पर कहा था कि मैं बीजेपी से नाराज नहीं हूं. हमें उन्हें बीजेपी में वापस लाना है जो हमारी पार्टी से नाराज हैं और कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.