Karnataka Elections: PM मोदी के 'मेगा रोड शो' के दम पर BJP खेमे में जगी नई उम्मीद, जीत सकती है बेंगलुरु की 28 में से ज्यादातर सीटें
Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनावों में BJP के लिए राह थोड़ी आसान हो सकती है, क्योंकि पीएम मोदी का रोड शो लोगों को अपनी ओर खींच रहा है. भगवा पार्टी को इस बार भी बेंगलुरु से काफी उम्मीदें हैं.
![Karnataka Elections: PM मोदी के 'मेगा रोड शो' के दम पर BJP खेमे में जगी नई उम्मीद, जीत सकती है बेंगलुरु की 28 में से ज्यादातर सीटें Karnataka Assembly Elections 2023 PM Modi road show BJP can win more of 28 seats in Bengaluru Karnataka Elections: PM मोदी के 'मेगा रोड शो' के दम पर BJP खेमे में जगी नई उम्मीद, जीत सकती है बेंगलुरु की 28 में से ज्यादातर सीटें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/07/adb2ea06f3747572a5b2553d328a27df1683444345198646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka Assembly Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय मेगा रोड शो के बाद बीजेपी बेंगलुरु की 28 विधानसभा सीटों में से अधिकांश पर जीत की उम्मीद कर रही है. बेंगलुरु में पीएम मोदी का दूसरे दिन का रोड शो रविवार (7 मई) को हो रहा है. दक्षिण कर्नाटक में बीजेपी का आधार कमजोर माना जाता है, लेकिन बेंगलुरु में उसकी जड़ें मजबूत हैं. आईटी सिटी में पिछले चुनाव में भी बीजेपी ने 15 सीटों पर जीत हासिल की थी.
पीएम मोदी की अभूतपूर्व पहुंच के साथ, भगवा पार्टी इस बार अकेले बेंगलुरु में कम से कम 20 सीटें जीतने की उम्मीद कर रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में यहां कांग्रेस ने 12 सीटें जीती थीं, जबकि जेडीएस के खाते में एक सीट गई थी. 'ऑपरेशन लोटस' के बाद बीजेपी को राज्य में वोक्कालिगा चेहरा और नेतृत्व मिल गया है. पीएम मोदी ने पिछले साल नवंबर में बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के परिसर में 108 फीट ऊंची नादप्रभु केम्पे गौड़ा की प्रतिमा का उद्घाटन किया था और राज्य की राजधानी में एक नई मेट्रो लाइन का भी उद्घाटन किया था.
सोमन्ना को मिली सिद्धारमैया को हराने की जिम्मेदारी
वरिष्ठ नेता अरविंद लिंबावली की जगह उनकी पत्नी को टिकट देने के अलावा बीजेपी ने शहर में टिकट बंटवारे को लेकर कोई प्रयोग नहीं किया है. गोविंदराजा नगर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले आवास मंत्री वी सोमन्ना को विपक्ष के नेता सिद्धारमैया को हराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वह मैसूर जिले की वरुणा सीट और चामराजनगर जिले की चामराजनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि गोविंदराजनगर में पार्टी ने पूर्व पार्षद उमेश शेट्टी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
जयनगर में सौम्या रेड्डी का मुकाबला करेगी BJP
बीजेपी जयनगर सीट को दोबारा हासिल करना चाहती है, जिसे वह विधायक बीएन विजयकुमार के निधन के बाद कांग्रेस से हार गई थी. कांग्रेस के शक्तिशाली नेता रामलिंगा रेड्डी की बेटी सौम्या रेड्डी ने बीजेपी उम्मीदवार को हराया था. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार और दिवंगत विधायक विजयकुमार के भाई बी.एन. प्रह्लाद को 2,887 मतों से हराया था. इस निर्वाचन क्षेत्र में काफी मुस्लिम मतदाता हैं. बीजेपी ने इस बार पार्टी के वफादार कार्यकर्ता सी.के. राममूर्ति को मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस की तरफ से सौम्या रेड्डी दूसरी बार चुनाव लड़ रही हैं.
मददगार हो सकता है PM मोदी का रोड शो
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार (7 मई) को 29.8 किलोमीटर का रोड शो किया. पूरे क्षेत्र में लोगों की प्रतिक्रिया ने बीजेपी खेमे को हर्षित कर दिया है जिससे उनमें जीत की उम्मीद जगी है. बीजेपी के सूत्रों ने कहा कि पीएम मोदी के अभियान ने आईटी सिटी में पिछले साल बाढ़ की स्थिति के दौरान बुनियादी ढांचे की विफलता की कड़वी यादों को मिटाने में बीजेपी की मदद की है. वहीं बेंगलुरु में दूसरे मेगा रोड शो में मोदी 10 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. रोड शो ओल्ड एयरपोर्ट रोड से शुरू होकर लाक ब्रिगेड रोड पर युद्ध स्मारक के पास समाप्त होगा.
ये भी पढ़ें: ढोल नगाड़े, फूलों की बारिश... बेंगलुरु में पीएम मोदी का 10 किमी लंबा रोड शो, बेहद भव्य दिख रहा नजारा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)