Karnataka Elections: कर्नाटक में चुनाव के लिए 4 दिन शेष हैं. बीजेपी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की राज्य भर में रैलियां जारी हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी ने शनिवार (6 मई) को राज्य के बादामी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला.


पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का पंजा 1 रुपये में से 85 पैसे खा जाता है. कांग्रेस ने जिन बीमारियों से अपने शासन में मजबूत किया, अब बीजेपी उन्हीं बीमारियों का परमानेंट इलाज कर रही है. साथ ही, पीएम मोदी ने जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की. आइए जानते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में क्या बातें कही हैं.


पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन की बातें


- पीएम मोदी ने कहा कि इतना प्यार देना... इतना स्नेह देना... यह कर्नाटक के लोगों की विशेषता है. कर्नाटक का ये जोश, ये उमंग बता रहा है कि यहां फिर एक बार डबल इंजन की सरकार तय है.


- आज जो मैंने बेंगलुरु में देखा... मैं विश्वास से कहता हूं कि यह चुनाव ना मोदी लड़वा रहा है, ना हमारे नेता लड़वा रहे हैं, ना हमारे उम्मीदवार लड़ रहे हैं. कर्नाटक का ये चुनाव बीजेपी के लिए कर्नाटक की जनता लड़ रही है.


- यहां के प्रबल उत्साह से पता चलता है कि कर्नाटक में फिर से डबल-इंजन सरकार की स्थापना होगी. बीजेपी कर्नाटक को देश का नंबर-1 राज्य बनाने का रोड मैप लेकर आई है.


- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने तय किया है कि वो अपनी पुरानी आदतें नहीं छोड़ेगी. वो तुष्टिकरण, तालाबंदी और गाली को ही चुनावी मुद्दा बनाएगी. तुष्टिकरण वोटबैंक का, तालाबंदी बीजेपी की गरीब कल्याण नीतियों पर, गाली ओबीसी और लिंगायत समाज को... कांग्रेस की इस कूटनीति से पूरा कर्नाटक नाराज है.


- हालांकि सिद्धारमैया समझ चुके हैं कि आपके क्षेत्र में कोशिश करना उनके लिए व्यर्थ है, लेकिन कभी आप उनसे मिलें तो उनसे पूछें कि यहां के लोग पहले बुनियादी सुविधाओं से वंचित क्यों थे? उनके जीवन में कोई विकास और परिवर्तन क्यों नहीं हुआ? बीजेपी ने जनता के लिए जो किया है उसकी कांग्रेस ने कल्पना भी नहीं की होगी.


- 2014 से पहले डेटा/इंटरनेट की कीमत करीब 300 रुपये प्रति जीबी थी. आज यह घटकर 10 रुपये प्रति जीबी के आसपास रह गया है. बीजेपी ने देश में एक मजबूत कनेक्टिविटी और बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर सुनिश्चित किया है.


- कांग्रेस का ये कौन सा पंजा है जो 1 रुपये में से 85 पैसे खा जाता है? कांग्रेस के इन्हीं कुकर्मों के कारण हमारा देश इतने दशकों तक पिछड़ा बना रहा. जिन बीमारियों को कांग्रेस ने अपने बरसों के शासन में मजबूत किया अब बीजेपी उन्हीं बीमारियों का परमानेंट इलाज कर रही है.


- पीएम ने कहा कि बीजेपी संस्कृति और विरासत के संरक्षण के लिए समर्पित है. हम देश में विभिन्न पर्यटन सर्किटों के निर्माण और मजबूती के लिए काम कर रहे हैं; यह रोजगार के अपार अवसरों के सृजन को जन्म दे रहा है.


- एक सरकार, जो भ्रष्ट गतिविधियां करती रहती है, केंद्र से लड़ती रहती है, कोई विकास सुनिश्चित नहीं कर सकती है, कोई समृद्धि सुनिश्चित नहीं कर सकती है. इसलिए, केवल बीजेपी को चुनें, क्योंकि यह केवल डबल-इंजन सरकार है जो वास्तव में कर्नाटक को देश का नंबर -1 राज्य बना सकती है.


- कांग्रेस के लोग आज भी देश-दुनिया में भारत को मदर ऑफ डेमोक्रेसी कहने की हिम्मत नहीं करते, ये सिर्फ भारत के लोकतंत्र पर हमला करते हैं. यही गुलामी की मानसिकता है जिस से आज भारत बाहर आ रहा है. बीजेपी सरकार अपनी संस्कृति और अपनी विरासत के लिए समर्पित है.


ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: बजरंग दल बैन के वादे पर केएस ईश्वरप्पा ने जलाया कांग्रेस का घोषणापत्र, कहा- शिवकुमार और सिद्धारमैया को...