Karnataka Election 2023: 'कांग्रेस शांति की दुश्मन है...' कर्नाटक में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- आतंक के आकाओं को बचाती है
Karnataka Electios: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जहां भी लोग शान्ति और प्रगति चाहते हैं वो सबसे पहले अपने राज्य से कांग्रेस को बाहर कर देते हैं. समाज में अमन है तो कांग्रेस चैन से नहीं बैठ सकती.
Karnataka Electios: कर्नाटक में चुनाव के लिए कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. बीजेपी के स्टार प्रचारक और पीएम नरेंद्र मोदी राज्य भर में रैलियां कर रहे हैं. दोबारा से सत्ता में आने के लिए बीजेपी की जद्दोजहद जारी है. इसी क्रम में पीएम मोदी ने बुधवार (3 मई) को राज्य के मुदाबिदारे में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस शांति की दुश्मन है, देश में प्रगति और विकास होना कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं है. कांग्रेस आतंक के आकाओं को बचाती है. साथ ही, पीएम मोदी ने जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की. आइए जानते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में क्या बातें कही हैं?
पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन की बातें
- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'भारत माता की जय, बजरंग बली की जय... मैं शान्ति और सद्भावना का संदेश देने वाले सभी मठों, तीर्थंकरों और संतों को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं. आज जिस 'सबका साथ और सबका विकास' का मंत्र लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं उसमें सभी संतों की ही प्रेरणा है'.
- पीएम मोदी ने कहा कि 'बीजेपी का संकल्प कर्नाटक को देश में नंबर 1 बनाना है, कर्नाटक में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है, कर्नाटक को मैन्युफैक्चरिंग सुपर पावर बनाना है. दूसरी तरफ कांग्रेस रिटायरमेंट के नाम पर.. बीजेपी के विकास कार्यों को नाकाम करने के नाम पर वोट मांग रही है'.
- पीएम ने कहा कि 'जनता-जर्नादन का आदेश मेरे सर आंखों पर. आखिरकार इस देश के 140 करोड़ लोग ही हमारा रिमोट कंट्रोल हैं. 10 मई को मतदान का दिन है. बीजेपी का संकल्प है कर्नाटक को नंबर-1 बनाना. बीजेपी का संकल्प है कर्नाटक में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करना. बीजेपी का संकल्प है कर्नाटक को मैन्युफेक्चरिंग में सुपर पावर बनाना. ये हमारा रोड मैप है जबकि कांग्रेस आपका वोट इसलिए चाहती है. क्योंकि, वो बीजेपी की योजनाओं को, यहां के लोगों के विकास के लिए हुए कामों को पलटना चाहती है'.
- उन्होंने कहा कि 'हमारा प्रयास है कि कर्नाटक औद्योगिक विकास में नंबर-1 बने, हमारी कोशिश है कि कर्नाटक कृषि विकास में नंबर-1 बने, हमारा लक्ष्य है कि कर्नाटक स्वास्थ्य और शिक्षा में नंबर-1 बने. कांग्रेस क्या चाहती है? कांग्रेस कर्नाटक को... दिल्ली में जो उनका 'शाही परिवार' बैठा है, उस परिवार का नंबर-1 एटीएम बनाना चाहती है'.
- प्रधानमंत्री ने कहा कि 'जो जीवन में पहली बार वोट देने जा रहे हैं वो कर्नाटक का भविष्य तय करने जा रहे हैं. पहली बार वोट देने जाने वाले मेरे बेटे-बेटियों आपको अगर अपना करियर बनाना है, अपने मन का काम करना है तो यह कांग्रेस के रहते संभव नहीं होगा. कर्नाटक में अगर अस्थिरता रही तो आपका भाग्य भी अस्थिर रहेगा. कांग्रेस कर्नाटक में शांति की दुश्मन है... विकास की दुश्मन है. कांग्रेस आतंक के आकाओं को बचाती है... तुष्टिकरण को बढ़ाती है'.
- पीएम मोदी ने कहा कि 'देश में जहां भी लोग शान्ति और प्रगति चाहते हैं वो सबसे पहले अपने राज्य से कांग्रेस को बाहर कर देते हैं. समाज में अमन है तो कांग्रेस चैन से नहीं बैठ सकती. अगर देश में प्रगति और विकास हो रहा है, तो कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती. कांग्रेस की पूरी राजनीति 'फूट डालो और राज करो' की नीति पर आधारित है. कर्नाटक के लोगों ने खुद कांग्रेस का ये खौफनाक चेहरा देखा है'!
- उन्होंने कहा कि 'पूरा देश हमारे सैनिकों का आदर करता है, उनका सम्मान करता है जबकि कांग्रेस हमारी सेना का अपमान करती है, हमारे सैनिकों का अपमान करती है. आज पूरी दुनिया भारत में डेमोक्रेसी और डेवलपमेंट को देख कर उसे सम्मान दे रही है. लेकिन, रिवर्स गियर कांग्रेस दुनिया भर में घूम-घूम कर देश को बदनाम कर रही है'.
- पीएम ने कहा कि 'पूरी दुनिया का विश्वास और प्रशंसा मोदी के कारण नहीं, आपके वोट के कारण है. जिसने दिल्ली में एक मजबूत और स्थिर सरकार की शुरुआत की है! कर्नाटक देश की स्टार्टअप क्रांति को मजबूत कर रहा है. कर्नाटक के सामान्य परिवारों से आने वाले युवा अब धन और मूल्य निर्माता बन रहे हैं'!
- उन्होंने कहा कि 'हम ब्रिटेन को भी पीछे छोड़कर दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं, जिसने दो शताब्दियों तक हम पर शासन किया है! आपके समर्थन के बिना यह गौरवपूर्ण उपलब्धि संभव नहीं होती. तीसरे स्थान पर पहुंचने के लिए मुझे आपकी और सहायता की आवश्यकता है! भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने के लिए आपको बीजेपी को वोट देने की जरूरत है'.