एक्सप्लोरर

Karnataka Election 2023: 'सारी गालियां मिट्टी में मिल जाएंगी', हुमनाबाद की रैली में बोले PM मोदी- कांग्रेस राज में...

Karnataka Elections: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस को कभी गरीब की तकलीफ समझ ही नहीं आई, इन्होंने कभी गरीबी देखी ही नहीं. कांग्रेस वो दल है जो विकास में भी राजनीति करती है, रोड़े अटकाती है.

Karnataka Elections: चुनावी राज्य कर्नाटक में बीजेपी के स्टार प्रचारक और पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी ताबड़तोड़ रैलियां शुरू कर दी हैं. मिशन कर्नाटक के मद्देनजर सत्ताधारी बीजेपी दोबारा सत्ता पाने के लिए अपनी दावेदारी ठोंक रही है. इसी क्रम में पीएम मोदी ने शनिवार (29 अप्रैल) को अपने प्रचार अभियान की शुरुआत बीदर जिले के हुमनाबाद से की.

यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि सारी गालियां मिट्टी में मिल जाएंगी. जितना कीचड़ उछालोगे, उतना कमल खिलेगा. साथ ही, पीएम मोदी ने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील भी की. आइए जानते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में क्या बातें कही हैं?

पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन की बातें

- पीएम मोदी ने कहा कि 'ये मेरा सौभाग्य है कि इस विधानसभा चुनाव में मेरी शुरुआत बीदर से हो रही है. बीदर का आशीर्वाद मुझे तब भी मिला था जब मैं पीएम पद का उम्मीदवार बना था. आज इतनी बड़ी संख्या में यहां आकर आपने पूरे देश को संदेश दे दिया है कि- इस बार, भाजपा सरकार. यह चुनाव कर्नाटक को देश में नंबर-1 राज्य बनाने का चुनाव है'.

- उन्होंने कहा कि 'कर्नाटक में चुनाव सिर्फ 5 साल के लिए यहां सरकार बनाने के लिए नहीं हैं, बल्कि राज्य को देश में नंबर 1 बनाने के लिए हैं! ये चुनाव विकसित भारत के सपने को साकार करने में कर्नाटक की भूमिका तय करेंगे'.

- प्रधानमंत्री ने कहा कि 'कर्नाटक में वास्तविक विकास सुनिश्चित करने के लिए, डबल-इंजन सरकार की निरंतरता एक पूर्व-आवश्यकता है. ऐसी डबल इंजन और डबल पावर वाली सरकार ही कर्नाटक को नंबर वन बना सकती है'.

- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'आप सब एक ऐसा कर्नाटक चाहते हैं जहां हाइवे और एक्सप्रेस-वे का विस्तार होता रहे, जहां मेट्रो की सुविधा और ज्यादा जिलों तक हो, जहां और भी अधिक संख्या में 'वन्दे भारत' जैसी आधुनिक ट्रेनें चलें, जहां हर खेत में सिंचाई की आधुनिक सुविधाएं हो. पिछले पांच वर्षों में सामान्य मानवी ने कर्नाटक में विकास की जो रफ़्तार देखी है वो रुकना नहीं चाहते और आपके इन सपनों को पूरा करने का बीड़ा बीजेपी ने उठाया है'.

- उन्होंने कहा कि 'कर्नाटक को देश का नंबर-1 राज्य बनाने के लिए यहां डबल इंजन सरकार का होना बेहद जरूरी है. कांग्रेस की सरकार में हर साल 30 हजार करोड़ रुपये के आसपास विदेशी निवेश कर्नाटक में आता था, जबकि बीजेपी की सरकार में अब हर साल करीब 90 हजार करोड़ रुपये का विदेशी निवेश कर्नाटक में आ रहा है. डबल इंजन सरकार का मतलब होता है- डबल बेनिफिट, डबल स्पीड'.

- पीएम ने कहा कि 'यह केवल बीजेपी के अधीन है, कि कर्नाटक ने रिकॉर्ड तोड़ विदेशी प्रत्यक्ष निवेश आकर्षित किया है. कांग्रेस शासन के तहत, कर्नाटक लगभग 30,000 करोड़ रुपये के वार्षिक एफडीआई को आकर्षित करता था. जबकि बीजेपी के तहत यह संख्या लगभग 90,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है'.

- पीएम मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस राज में 100 से ज्यादा ऐसी सिंचाई योजनाएं थी जो दशकों से लटकी हुई थीं. बीते 9 वर्षों में दशकों से अधूरी पड़ी 60 से ज्यादा सिंचाई योजनाओं को हम पूरा कर चुके हैं'.

- उन्होंने कहा कि 'जब हमने पीएम किसान सम्मान निधि शुरू की थी तब कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार थी. इनको किसानों से कितनी नफरत है देखिए कि ये लाभार्थी किसानों की सूची केंद्र सरकार को भेजने में रुकावटें पैदा करते थे. उनको तकलीफ यह थी इसमें बीच में कोई कटकी नहीं थी, पैसा सीधे किसानों के खाते में जा रहा था'.

- प्रधानमंत्री ने कहा कि 'कांग्रेस और जेडीएस किसानों से नफरत करते हैं, और वे किसानों के कल्याण के लिए कभी कुछ नहीं कर सकते. विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए डीबीटी के कारण, उन्होंने केंद्र सरकार को किसानों की सूची भी नहीं भेजी, क्योंकि डीबीटी ने प्रक्रिया के बीच में पैसा खाने के उनके रास्ते बंद कर दिए. बीजेपी के सत्ता में आने के बाद ही लाखों किसानों को पीएम किसान योजना और अन्य संबंधित योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हुआ'.

- पीएम मोदी ने कहा कि 'इन्होंने छत्तीसगढ़ और राजस्थान के किसानों से जो वादे किए वो अभी तक धरती पर उतरे नहीं हैं. कांग्रेस ने इस क्षेत्र के गन्ना किसानों को अपने हाल पर छोड़ दिया था, जबकि हम उनकी समस्याओं को प्राथमिकता पर दूर कर रहे हैं'.

- उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस की सरकार के समय देश में सिर्फ 40 करोड़ लीटर एथेनॉल का उत्पादन होता था, जबकि हमारी सरकार में यह उत्पादन बढ़ कर 400 करोड़ लीटर से भी ज्यादा का हो गया है. पेट्रोल में एथेनॉल ब्लेंडिंग बढ़ने से गन्ना किसानों को बहुत लाभ हुआ है'.

- पीएम ने कहा कि 'कांग्रेस को कभी गरीब की तकलीफ समझ ही नहीं आई, इन्होंने कभी गरीबी देखी ही नहीं. कांग्रेस वो दल है जो विकास में भी राजनीति करती है, रोड़े अटकाती है'.

- पीएम मोदी ने कहा कि 'जब तक कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार रही उसने गरीबों के घर बनाने की रफ़्तार धीमी कर दी. डबल इंजन की सरकार बनने के बाद कर्नाटक में गरीबों को 9 लाख के आस पास पक्के घर मिलना तय हुआ. बीजेपी ने बीदर में करीब 30 हजार घर बनाए हैं यानी बीदर की 30 हजार बहनों को हमने 'लखपति दीदी' बनाया है'.

- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'करोड़ों माताओं-बहनों के बैंक खाते बीजेपी ने खुलवाए, उसमें सरकारी मदद सीधे पहुंचे यह व्यवस्था बीजेपी ने की, बिना गारंटी मुद्रा लोन मिले ये व्यवस्था बीजेपी ने की, मुफ्त राशन की व्यवस्था बीजेपी ने की. हमारे बंजारा साथियों की कांग्रेस ने कभी सुध नहीं ली. लेकिन हमने उनको भी विकास से जोड़ा. बीजेपी के इन सेवा कार्यों के बीच कांग्रेस ने सिर्फ समाज को बांटा. जाति, मत, पंथ के आधार पर बंटवारा किया और शासन के नाम पर सिर्फ तुष्टिकरण को बढ़ावा दिया'.

- उन्होंने कहा कि 'जेडीएस की जवाबदेही कांग्रेस के लिए रही है, कर्नाटक के लिए नहीं. 'कुर्सी' खोने का उनका डर उन्हें आपके लिए कुछ भी करने नहीं देगा. कांग्रेस हर ऐसे व्यक्ति से नफरत करती है जो उनके कुकर्मों, उनके भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करता है, ऐसे व्यक्ति के प्रति उनकी घृणा स्थायी हो जाती है'.

- पीएम ने कहा कि 'कांग्रेस हर उस व्यक्ति से नफरत करती है जो सामान्य मानवी की बात करता है, जो उनके भ्रष्टाचार को सामने लाता है, जो उनकी स्वार्थ भरी राजनीति पर प्रहार करता है. हमेशा की तरह इस चुनाव में भी कांग्रेस ने मुझे गाली देना शुरू कर दिया है. दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस ने मेरे खिलाफ जो गालियां दी हैं, उनकी 'सूची' मुझे मिल गई है; अब तक वे ऐसा 91 बार कर चुके हैं. अगर उन्होंने यह समय गालियों की डिक्शनरी बनाने के बजाय जनता तक सुशासन पहुंचाने में लगाया होता तो उनकी हालत इतनी दयनीय न होती'.

- पीएम मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस ने देश के दिग्गजों को भी नहीं बख्शा, सबको गाली दी. कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर जी, सावरकर जी का अपमान किया और अब मेरे साथ भी वही कर रहे हैं. मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे इन महापुरूषों के समान 'उसी पायदान' पर माना गया है. वे मुझे गाली देते रहेंगे, मैं देश की सेवा में खुद को समर्पित करता रहूंगा'.

- उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस के लोग कान खोल कर सुन लें, जिन-जिन को आपने गाली दी है, उन्होंने आपको खड़ा नहीं होने दिया. कर्नाटक की जनता अपने वोट से इसका जवाब देगी. आपकी सारी गालियां मिट्टी में मिल जाएंगी. जितना कीचड़ उछालोगे, उतना कमल खिलेगा. इस बार का वोट विकास के अमृतकाल के लिए, कर्नाटक को देश का नंबर वन बनाने के लिए होना चाहिए'.

ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: 'बस इंतजार करें और...' कर्नाटक में एचडी देवेगौड़ा ने जताया जीत का भरोसा, कांग्रेस से गठबंधन पर कही ये बात

और देखें
Advertisement
IOI
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

महाराष्ट्र के अकोला में दो समूहों के बीच झड़प, वाहन में लगाई आग, 6 लोग घायल
महाराष्ट्र के अकोला में दो समूहों के बीच झड़प, वाहन में लगाई आग, 6 लोग घायल
'कोर्ट के प्रति कुछ तो शिष्टाचार दिखाएं', केंद्र के वकील की अनुपस्थिति पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार
'कोर्ट के प्रति कुछ तो शिष्टाचार दिखाएं', केंद्र के वकील की अनुपस्थिति पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार
Qatar Emir on India Visit: कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी पहुंचे भारत, एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम मोदी ने किया स्वागत
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी पहुंचे भारत, एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम मोदी ने किया स्वागत
अश्लील सीन्स से भरी इन फिल्मों का कंटेंट है शानदार, 18+ लोग ही देखें
अश्लील सीन्स से भरी इन फिल्मों का कंटेंट है शानदार, 18+ लोग ही देखें
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Delhi CM Announcement : यमुनाजी के अच्छे दिन आ गए! । BJP New CM । Kejriwal । AAPMahadangal: शपथ का प्लान तैयार...नाम का इंतजार! | Chitra Tripathi | ABP News | Delhi New CMरेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा मांगने वाले लोग बड़े 'भोले' हैं, अगर PM नेहरू होते तो...Chhaava में क्या फेल हो गया AR Rahman का magic? Vicky Rashmika पर क्यों चल रहा Maahi

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
महाराष्ट्र के अकोला में दो समूहों के बीच झड़प, वाहन में लगाई आग, 6 लोग घायल
महाराष्ट्र के अकोला में दो समूहों के बीच झड़प, वाहन में लगाई आग, 6 लोग घायल
'कोर्ट के प्रति कुछ तो शिष्टाचार दिखाएं', केंद्र के वकील की अनुपस्थिति पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार
'कोर्ट के प्रति कुछ तो शिष्टाचार दिखाएं', केंद्र के वकील की अनुपस्थिति पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार
Qatar Emir on India Visit: कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी पहुंचे भारत, एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम मोदी ने किया स्वागत
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी पहुंचे भारत, एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम मोदी ने किया स्वागत
अश्लील सीन्स से भरी इन फिल्मों का कंटेंट है शानदार, 18+ लोग ही देखें
अश्लील सीन्स से भरी इन फिल्मों का कंटेंट है शानदार, 18+ लोग ही देखें
दिल की नसें हो रही हैं ब्लॉक तो शरीर पर दिखाई देने लगते हैं लक्षण, भूल से भी न करें इग्नोर
दिल की नसें हो रही हैं ब्लॉक तो शरीर पर दिखाई देने लगते हैं लक्षण, भूल से भी न करें इग्नोर
दिल्ली में बढ़ने लगा तापमान, दर्ज किया गया सीजन का सबसे गर्म दिन, जानें कल कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में बढ़ने लगा तापमान, दर्ज किया गया सीजन का सबसे गर्म दिन, जानें कल कैसा रहेगा मौसम?
जर्मनी के राष्ट्रपति का अकाउंट हैक कर बिहार के जल बोर्ड की लगाई तस्वीर, यूजर्स ने ले ली मौज
जर्मनी के राष्ट्रपति का अकाउंट हैक कर बिहार के जल बोर्ड की लगाई तस्वीर, यूजर्स ने ले ली मौज
UNESCO: दुनिया के 40% एजुकेशन सिस्टम में स्मार्टफोन पर बैन, भारत में अब तक कोई कानून नहीं
दुनिया के 40% एजुकेशन सिस्टम में स्मार्टफोन पर बैन, भारत में अब तक कोई कानून नहीं
Embed widget

We use cookies to improve your experience, analyze traffic, and personalize content. By clicking "Allow All Cookies", you agree to our use of cookies.