Karnataka Election 2023: 'गरीबी हटाओ' मात्र कांग्रेस का नारा', विजयपुरा में बोले पीएम मोदी- उनके राज में माताओं-बहनों ने...
Karnataka Elections: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कर्नाटक का यह चुनाव विकसित कर्नाटक बनाने का चुनाव है. हमारे पास इसके लिए रोडमैप है जबकि कांग्रेस के पास ना रोडमैप है ना जोश है.
![Karnataka Election 2023: 'गरीबी हटाओ' मात्र कांग्रेस का नारा', विजयपुरा में बोले पीएम मोदी- उनके राज में माताओं-बहनों ने... Karnataka Assembly Elections 2023 PM Narendra Modi public meeting in Vijayapura in Karnataka Karnataka Election 2023: 'गरीबी हटाओ' मात्र कांग्रेस का नारा', विजयपुरा में बोले पीएम मोदी- उनके राज में माताओं-बहनों ने...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/df60dd63cb6804e8947ddf7200f22ef41682758466873398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka Elections: बीजेपी के स्टार प्रचारक और पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक में धुंआधार रैलियां कर रहे हैं. राज्य के विजयपुरा से पीएम मोदी ने शनिवार (29 अप्रैल) को कांग्रेस के खिलाफ जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'गरीबी हटाओ' मात्र कांग्रेस का नारा था. कांग्रेस ने गरीबों के दुख दर्द की कोई परवाह नहीं की. इसके अलावा, पीएम मोदी ने राज्य की जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील भी की. आइए जानते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में क्या बातें कही हैं?
पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन की बातें
- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' में विश्वास करती है. हमारी डबल-इंजन सरकार ने कर्नाटक के 9 लाख से अधिक परिवारों को पक्के घर दिए हैं और इनमें से अधिकांश परिवार दलित, आदिवासी समुदायों के हैं.
- उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की ही सरकार है जिसने दलित, पीड़ित, वंचित, आदिवासी, महिलाओं और दिव्यांगों... ऐसे हर वर्ग को प्राथमिकता दी है. बीजेपी सरकार में आज समाज के वंचित वर्ग को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा मिली है. कर्नाटक में 9 लाख ऐसे परिवार हैं, जिनको अनेक पीढ़ियों के बाद अपने पहले पक्के घर में प्रवेश मिलना संभव हुआ है. कर्नाटक के मेरे लाखों बंजारा साथियों को नया जीवन देने का सौभाग्य भी मुझे प्राप्त हुआ.
- पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी दलितों की परवाह नहीं की और हमेशा उनका अनादर और तिरस्कार किया है. 'गरीबी हटाओ' कांग्रेस का नारा मात्र था. इसकी योजनाओं और कार्यक्रमों का वास्तविक लाभ मध्यस्थों, इसके भ्रष्ट नेताओं को मिला न कि गरीबों को.
- पीएम ने कहा कि जिस कांग्रेस ने बाबा साहेब का हमेशा विरोध किया वो कांग्रेस कभी भी दलितों और पिछड़ों की सुध नहीं ले सकती. कांग्रेस ने गरीबी हटाओ के नाम पर कई योजनाएं शुरू की. लेकिन इनका लाभ बिचौलियों को मिला... असल जरूरतमंदों को इनका लाभ ही नहीं मिला.
- उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस लूट को समाप्त करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया, गरीबों के दुख दर्द की कोई परवाह नहीं की. आज के हालातों से तुलना करें तो पता चलेगा कि गरीबों का कितना पैसा ये लोग लूट लेते थे. कांग्रेस के पीएम कहते थे कि एक रुपया भेजता हूं तो 15 पैसे ही पहुंचते हैं. लेकिन आज दिल्ली से एक पैसा निकलता है तो पूरा का पूरा लाभार्थी के खाते में जमा होता है.
- प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी अपने कार्यों में पारदर्शिता और गरीब कल्याण को सबसे आगे रखती है. किसानों की तकलीफ कांग्रेस ने कभी समझी ही नहीं जबकि बीजेपी बीज से लेकर बाजार तक... किसान की हर सुविधा और असुविधा का ध्यान रखती है.
- पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक पांच नदियों का घर है, फिर भी इसमें पर्याप्त सिंचाई बुनियादी ढांचे और सुविधाओं का अभाव है. यह केवल बीजेपी की डबल-इंजन सरकार है जिसने उचित सिंचाई बुनियादी ढांचा सुनिश्चित किया. हमने सिंचाई परियोजनाओं में विकास, वित्तीय निवेश और इनके आधुनिकीकरण को सुनिश्चित किया, जिससे किसानों के कल्याण के लिए किसानों के प्रति सरकार की जवाबदेही को सही ठहराया जा सके.
- उन्होंने कहा कि कर्नाटक की माताओं-बहनों और बेटियों ने कांग्रेस सरकार की लापरवाही और अनदेखी की वजह से सबसे ज्यादा तकलीफें झेली हैं. कांग्रेस ने कभी महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और उनके रोजगार की चिंता नहीं की. बीजेपी सरकार की नीतियों की वजह से हमारी माताओं-बहनों को एक नई शक्ति मिली है. जब हमने करोड़ों जन-धन खाते खोले तो उनका जीवन बदलने लगा. इस से उन्हें नया आत्मविश्वास मिला है.
- पीएम ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार जनता की महत्वाकांक्षाओं को बल देने वाली, जनता के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने वाली और सभी के लिए, विशेषकर युवाओं के लिए समर्पित सरकार है!
- पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक के विकास के लिए हमारे पास एक स्पष्ट रोड मैप है. कर्नाटक में विकास लाने के लिए कांग्रेस के पास न तो रोड मैप है और न ही उत्साह. उनमें ऊर्जा और उत्साह की इतनी कमी है कि वे सेवानिवृत्ति के नाम पर वोट मांग रहे हैं...'ये मेरा आखिरी चुनाव है, मुझे वोट दे दो', यही वे कह रहे हैं!
- उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार लोकल के लिए वोकल है और इसीलिए हम अपने बुनकरों और हस्तशिल्पियों को निरंतर प्रोत्साहित करते रहते हैं. बीजेपी की डबल इंजन की सरकार आकांक्षाओं को बल देने वाली सरकार है, सपनों को साकार करने वाली सरकार है, डबल इंजन की सरकार युवाओं की सरकार है'.
- प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक का यह चुनाव विकसित कर्नाटक बनाने का चुनाव है. हमारे पास इसके लिए रोडमैप है जबकि कांग्रेस के पास ना रोडमैप है ना जोश है. जनता उनकी हारी-थकी टीम को नहीं हमारी जोश से भरी टीम को चुनने जा रही है.
- पीएम मोदी ने कहा कि मुझे यकीन है कि कर्नाटक टूटी, थकी और हारी हुई पार्टी कांग्रेस को वोट नहीं देगा! मुझे विश्वास है कि कर्नाटक बीजेपी को वोट देगा, जो एक उत्साही और ऊर्जावान पार्टी है जो पूरी तरह से लोगों की सेवा में समर्पित है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)