Karnataka Election 2023: इस सर्वे में कांग्रेस को सबसे कम सीटें, क्या कर्नाटक में बना पाएगी सरकार, पढ़िए पोल ऑफ पोल्स
Karnataka Elections: टीवी9-सीवोटर के प्री पोल सर्वे ने कांग्रेस को सबसे कम सीटें मिलने संभावना जताई है. आइए जानते हैं कि टीवी9-सीवोटर के सर्वे ने कांग्रेस को कितने सीटें मिलने की बात कही है.
![Karnataka Election 2023: इस सर्वे में कांग्रेस को सबसे कम सीटें, क्या कर्नाटक में बना पाएगी सरकार, पढ़िए पोल ऑफ पोल्स Karnataka Assembly Elections 2023 poll of polls Congress got least number of seats in this survey shocking in Karnataka Karnataka Election 2023: इस सर्वे में कांग्रेस को सबसे कम सीटें, क्या कर्नाटक में बना पाएगी सरकार, पढ़िए पोल ऑफ पोल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/01/89836bf2d37518819c8c925eefc0301a1682920753859398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka Assembly Elections 2023 Poll of Polls: कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले किए गए हालिया सर्वे और पोल्स के आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस मजबूत स्थिति में है लेकिन, टीवी9-सीवोटर के प्री पोल सर्वे ने कांग्रेस को सबसे कम सीटें मिलने संभावना जताई है. कर्नाटक विधानसभा की 224 सदस्यीय सीटों के लिए बहुमत का आंकड़ा 113 सीटों का है. आइये जानते हैं कि टीवी9-सीवोटर के सर्वे ने कांग्रेस को कितने सीटें मिलने की बात कही है. साथ ही, हम ये भी बताएंगे कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बना पाएगी या नहीं.
यहां देखें सर्वे
कर्नाटक के चुनाव से पहले तीन सर्वे किये गए हैं. जिनमें एबीपी, टीवी9 और एडिना शामिल हैं. इन सर्वे के आंकड़ों में कांग्रेस को पहले नंबर पर, बीजेपी दूसरे नंबर पर और जेडीएस को तीसरे नंबर पर दिखाया गया है. एबीपी और एडिना के तुलना में टीवी9 ने कांग्रेस की सबसे कम सीटें दिखाई हैं. एबीपी-सीवोटर सर्वे में राज्य की कुल 224 सीटों में से बीजेपी की 74 से 86 सीटें, कांग्रेस की 107 से 119 सीटें, जेडीएस की 23 से 35 सीटें और अन्य की 0 से 5 सीटें दिखाई है.
एडिना मेगा सर्वे ने राज्य की कुल 224 सीटों में से बीजेपी की 57 से 65 सीटें, कांग्रेस की 132 से 140 सीटें, जेडीएस की 19 से 25 सीटें और अन्य की 1 से 5 सीटें दिखाई है. लेकिन, टीवी9-सीवोटर सर्वे ने कांग्रेस की सीटों को कम दिखाया है. इसके मुताबिक, राज्य की कुल 224 सीटों में से बीजेपी की 79 से 89 सीटें, कांग्रेस की 106 से 116 सीटें और जेडीएस की 24 से 34 सीटें है.
क्या कर्नाटक में बना पाएगी सरकार?
एबीपी, टीवी9 और एडिना के सर्वे और पोल्स के अनुसार, बीजेपी के लिए सत्ता की राह कठिन हो सकती है. वहीं, राज्य में वापसी करने का भरोसा भी जताया जा रहा है. आंकड़ों में कांग्रेस की काफी मजबूत स्थिति में है. जिसका पूरा श्रेय राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार को दिया जा रहा है. हालांकि, इससे पहले के सर्वे में साफ किया गया था कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने के काफी ज्यादा आसार हैं.
बता दें कि राज्य में 10 मई को एक चरण में मतदान होने हैं और 13 मई को इसके परिणामों की घोषणा की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: कर्नाटक में राहुल गांधी आज भरेंगे हुंकार, 3 जनसभाओं को करेंगे संबोधित
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)