Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (7 मई) को शिवमोगा में एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक में बीजेपी की सरकार की वापसी होने वाली है. रैली में पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधा. 


पीएम मोदी ने कहा कि कोई राजनैतिक पार्टी 11 बजे से पहले कार्यक्रम करने की हिम्मत नहीं कर सकती, लेकिन जनता के दर्शन के लिए मई में सुबह ही निकल गया और ईश्वर रूपी जनता ने पुष्प रूपी आशीर्वाद बरसाया है. उन्होंने कांग्रेस की 5 गारंटी योजना पर निशाना साधते हुए कहा, "आज इस धरती से असली गारंटी देना चाहता हूं... आपने जो मुझे आशीर्वाद दिया है कर्नाटक का विकास करके मैं ब्याज के साथ लौटाऊंगा." 


कर्नाटक में एक ही आवाज आ रही... 


कांग्रेस पर हमलावर होते हुए पीएम ने कहा, कांग्रेस इतना डरी हुई है कि इन दिनों जो चुनाव प्रचार नहीं कर रहे उन्हें भी लाना पड़ रहा है. कर्नाटक में एक ही आवाज आ रही है, बीजेपी की बहुमत की सरकार.


उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने अपना झूठ फैलाने के लिए जो इकोसिस्टम बनाया है, वो पिछले काफी समय से कर्नाटक में एक गुब्बारा फुला रहा था. इस गुब्बारे पर एक से बढ़कर एक झूठी बातें लिखी हुई थीं, लेकिन कर्नाटक की जनता जानती थी कि कांग्रेस का इकोसिस्टम चाहे जितना बड़ा गुब्बारा फुला ले कोई फर्क नहीं पड़ेगा."


खाद की कमी नहीं होने दी


पीएम मोदी ने खाद की कमी को लेकर कहा कि बड़े-बड़े संकटों के बावजूद हमने देश में फर्टिलाइजर की कभी कमी नहीं होने दी. रूस-यूक्रेन संकट के कारण दुनिया में फर्टिलाइजर की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि हो गई लेकिन हमने देश के किसानों पर इसका बोझ नहीं पड़ने दिया. 


टॉप 10 कृषि निर्यात देशों में भारत 


पीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों के दौरान हमारा कृषि निर्यात बहुत सीमित था, लेकिन आज भारत दुनिया के टॉप 10 कृषि निर्यात देशों में हैं. कोरोना काल में भी भारत ने रिकॉर्ड कृषि निर्यात किया है, जिसका लाभ हमारे किसानों को हुआ है.


ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: 'जंतर-मंतर पर टिकट नहीं बंट रहे जो राजनीति होगी', राकेश टिकैत बोले- ऐसे कैसे मिलेगा पहलवानों को इंसाफ