Karnataka Election 2023: बीजेपी लोकतंत्र की चोरी कर रही है, पीएम मोदी लोगों के सामने रोते हैं- प्रियंका गांधी वाड्रा
Karnataka Elections: प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों के संघर्षों की परवाह नहीं करते हैं और इसके बजाय सहानुभूति हासिल करने के लिए आपके पास रोते हुए आते हैं.
Karnataka Elections: कर्नाटक में चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों का प्रचार तेजी से चल रहा है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर हैं. इस दौरान कांग्रेस की स्टार प्रचारक और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मंगलवार (2 मई) को एक जनसभा में कहा कि भगवा पार्टी लोकतंत्र की चोरी कर रही है. इसके अलावा, प्रियंका ने लोगों से सबसे पुरानी पार्टी के पक्ष में वोट डालने का आग्रह किया.
बीजेपी पर प्रियंका का कटाक्ष
कर्नाटक में एक सार्वजनिक रैली को प्रियंका गांधी वाड्रा ने संबोधित किया. इस दौरान बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि आजकल देश में तरह-तरह के चोर हैं, कोई घरों में चोरी करता है. अब कुछ 'सरकारें चुराने वाले' चोर भी आ गए हैं, ये चोर लोकतंत्र की चोरी भी कर रहे हैं. उनको रोको.
प्रियंका ने पीएम मोदी पर कसा तंज
इससे पहले 30 अप्रैल को जामखंडी में प्रियंका ने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मैंने पहला ऐसा प्रधानमंत्री देखा है जो जनता के सामने कहता है कि उसे गाली दी जा रही है. पीएम के पास जनता की समस्याओं की सूची नहीं, लेकिन गालियों की सूची है. मोदी जी, मेरे भाई राहुल गांधी से सीखिए, जो कहते हैं कि 'गाली क्या मैं देश के लिए गोली खा लूंगा'.
उन्होंने कहा कि अगर मैं अपने परिवार को दी जाने वाली गालियों की गिनती शुरू कर दूं और बीजेपी में शामिल व्यक्तिगत नाम से पुकारने लगूं तो मुझे कई किताबें प्रकाशित करानी पड़ सकती हैं. प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री लोगों के संघर्षों की परवाह नहीं करते हैं और इसके बजाय सहानुभूति हासिल करने के लिए आपके पास रोते हुए आते हैं.
सीएम बोम्मई पर किया हमला
इससे पहले रविवार को प्रियंका गांधी ने बेलगावी के कुडाची में रोड शो किया था. वहां उन्होंने कहा था कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री की दिलचस्पी केवल इस बात में है कि वह 40 फीसदी कमीशन कैसे बना सकते हैं. डबल इंजन सरकार के खोखले वादों से कर्नाटक राज्य को लूटा गया है. इन 'जुमलेबाज' नेताओं को सबक सिखाने और उन्हें कर्नाटक की सत्ता से बाहर करने का समय आ गया है. उन्होंने पूछा कि महंगाई कौन लाया? लोगों को किसने लूटा? जीएसटी लाकर आपको किसने परेशान किया? 40 फीसदी कमीशन से किसकी सरकार चलती है?
बीजेपी पर लगाया आरोप
प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जनता को धोखा दिया है. प्रियंका ने आरोप लगाया कि पार्टी 'लोगों को मुख्य मुद्दों से भटकाने' का प्रयास कर रही है. बीजेपी ने हर स्तर पर जनता को धोखा दिया है. पार्टी जनता को मुख्य मुद्दों (जैसे बेरोजगारी, विकास कार्य नहीं होना आदि) से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है. आगामी कर्नाटक चुनावों के लिए कांग्रेस की तरफ से किए गए मुद्दों को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा कि पार्टी जनता को वास्तविक मुद्दों से नहीं भटकाएगी. यह चुनाव जनता को अपना नेता चुनने का है. वे अच्छी तरह जानते हैं कि उन्हें लूटा गया है और वे अब बदलाव चाहते हैं.