(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Karnataka Election 2023: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक दलों ने झोंकी ताकत, एक-दूसरे पर जमकर बोला हमला
Karnataka Elections: प्रियंका गांधी वाड्रा ने बेंगलुरु में रोड शो किया. मल्लिकार्जुन खरगे ने कलबुर्गी साउथ में जनसभा को संबोधित किया. एचडी कुमारस्वामी ने मुसलमानों को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
Karnataka Elections: कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में वोटिंग के लिए केवल दो दिन का समय बाकी रह गया है. वहीं, पार्टियों का प्रचार अभियान सोमवार (8 मई) की शाम को समाप्त हो जाएगा. राज्य में त्रिकोणीय चुनावी मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच है. इसी बीच तीनों राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए आज अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टियों के कई नेताओं ने प्रचार के अंतिम दिन भी जनसभाओं को संबोधित किया. इसमें प्रियंका गांधी वाड्रा ने बेंगलुरु के विजयनगर में रोड शो किया. मल्लिकार्जुन खरगे ने कलबुर्गी साउथ में जनसभा को संबोधित किया. उधर, जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी ने मुसलमानों को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
प्रियंका ने बीजेपी पर हमला बोला
विजयनगर में रोड शो के दौरान प्रियंका ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'हर एक सरकार की अपनी पहचान होती है. लेकिन कर्नाटक में चोरी से बनी बीजेपी सरकार को '40% कमीशन' वाली सरकार के नाम से जाना जाता है. बीजेपी ने हर स्तर पर लोगों को लूटा है... चाहे वो किसान हो, युवा हो या कांट्रैक्टर्स'.
हर एक सरकार की अपनी पहचान होती है।
— Congress (@INCIndia) May 8, 2023
लेकिन कर्नाटक में चोरी से बनी BJP सरकार को '40% कमीशन' वाली सरकार के नाम से जाना जाता है।
BJP ने हर स्तर पर लोगों को लूटा है... चाहे वो किसान हो, युवा हो या कांट्रैक्टर्स।
: कर्नाटक के विजयनगर में @priyankagandhi जी pic.twitter.com/GhXRaKXw2t
प्रियंका ने कहा कि 'हमने बार-बार पीएम, गृह मंत्री, दूसरे राज्यों के सीएम और अन्य बीजेपी नेताओं से कहा- मुद्दे पर आओ, लेकिन एक भी बार वे मुद्दे पर नहीं आए. किसी भी बीजेपी नेता ने नहीं बताया कि साढ़े 3 सालों में उन्होंने कर्नाटक के लिए क्या किया, कितने रोजगार दिए, कितना विकास किया'?
हमने बार-बार PM, गृह मंत्री, दूसरे राज्यों के CM और अन्य BJP नेताओं से कहा- मुद्दे पर आओ, लेकिन एक भी बार वे मुद्दे पर नहीं आए।
— Congress (@INCIndia) May 8, 2023
किसी भी BJP नेता ने नहीं बताया कि साढ़े 3 सालों में उन्होंने कर्नाटक के लिए क्या किया, कितने रोजगार दिए, कितना विकास किया?
: कर्नाटक के विजयनगर में… pic.twitter.com/rPdfTJqSc2
खरगे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
कलबुर्गी साउथ में जनसभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 'पीएम मोदी कहते रहते हैं, 'ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा'. हालांकि, सच्चाई यह है कि उनकी अपनी डबल इंजन सरकार वास्तव में 40% कमीशन लेने वाले सभी भ्रष्ट भाजपा नेताओं की रक्षा कर रही है'.
PM Modi keeps saying, "Naa khaunga, Naa khane dunga."
— Congress (@INCIndia) May 8, 2023
However, the truth is that his own double-engine government is actually protecting all the corrupt BJP leaders who take a 40% commission.
: Congress President Shri @kharge
📍Kalaburagi South, Karnataka pic.twitter.com/2J5oyrfHG8
कांग्रेस पर बरसे कुमारस्वामी
एचडी कुमारस्वामी ने रविवार (7 मई) की शाम कृष्णापुरा में जेडीएस से मेंगलुरु उत्तर के उम्मीदवार मोहिउद्दीन बावा के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा के दौरान कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि 'कांग्रेस ने मुस्लिम समुदाय को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है. कांग्रेस ने मुसलमानों के कल्याण के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया है. कांग्रेस कट्टर हिंदू नेताओं का पार्टी में स्वागत कर रही है और जेडीएस पर बीजेपी के साथ साठगांठ का आरोप लगा रही है'.
उन्होंने कहा कि 'दोनों राष्ट्रीय दल अपने राजनीतिक लाभ के लिए युवाओं का फायदा उठा रहे हैं. बीजेपी सरकार ने चुनावों के मद्देनजर बिल्लवा समुदाय के वोटों को ध्यान में रखते हुए 'बिल्लवा विकास निगम' गठित करने की घोषणा की है'. उन्होंने उम्मीद जताई कि लोग, जेडीएस में विश्वास जताएंगे.
ये भी पढ़ें- बीएल संतोष, इनके एक इशारे पर सीएम बदलने में देर नहीं लगाती बीजेपी, अब कर्नाटक जिताने की जिम्मेदारी