Karnataka Elections: कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में वोटिंग के लिए केवल दो दिन का समय बाकी रह गया है. वहीं, पार्टियों का प्रचार अभियान सोमवार (8 मई) की शाम को समाप्त हो जाएगा. राज्य में त्रिकोणीय चुनावी मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच है. इसी बीच तीनों राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए आज अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टियों के कई नेताओं ने प्रचार के अंतिम दिन भी जनसभाओं को संबोधित किया. इसमें प्रियंका गांधी वाड्रा ने बेंगलुरु के विजयनगर में रोड शो किया. मल्लिकार्जुन खरगे ने कलबुर्गी साउथ में जनसभा को संबोधित किया. उधर, जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी ने मुसलमानों को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
प्रियंका ने बीजेपी पर हमला बोला
विजयनगर में रोड शो के दौरान प्रियंका ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'हर एक सरकार की अपनी पहचान होती है. लेकिन कर्नाटक में चोरी से बनी बीजेपी सरकार को '40% कमीशन' वाली सरकार के नाम से जाना जाता है. बीजेपी ने हर स्तर पर लोगों को लूटा है... चाहे वो किसान हो, युवा हो या कांट्रैक्टर्स'.
प्रियंका ने कहा कि 'हमने बार-बार पीएम, गृह मंत्री, दूसरे राज्यों के सीएम और अन्य बीजेपी नेताओं से कहा- मुद्दे पर आओ, लेकिन एक भी बार वे मुद्दे पर नहीं आए. किसी भी बीजेपी नेता ने नहीं बताया कि साढ़े 3 सालों में उन्होंने कर्नाटक के लिए क्या किया, कितने रोजगार दिए, कितना विकास किया'?
खरगे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
कलबुर्गी साउथ में जनसभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 'पीएम मोदी कहते रहते हैं, 'ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा'. हालांकि, सच्चाई यह है कि उनकी अपनी डबल इंजन सरकार वास्तव में 40% कमीशन लेने वाले सभी भ्रष्ट भाजपा नेताओं की रक्षा कर रही है'.
कांग्रेस पर बरसे कुमारस्वामी
एचडी कुमारस्वामी ने रविवार (7 मई) की शाम कृष्णापुरा में जेडीएस से मेंगलुरु उत्तर के उम्मीदवार मोहिउद्दीन बावा के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा के दौरान कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि 'कांग्रेस ने मुस्लिम समुदाय को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है. कांग्रेस ने मुसलमानों के कल्याण के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया है. कांग्रेस कट्टर हिंदू नेताओं का पार्टी में स्वागत कर रही है और जेडीएस पर बीजेपी के साथ साठगांठ का आरोप लगा रही है'.
उन्होंने कहा कि 'दोनों राष्ट्रीय दल अपने राजनीतिक लाभ के लिए युवाओं का फायदा उठा रहे हैं. बीजेपी सरकार ने चुनावों के मद्देनजर बिल्लवा समुदाय के वोटों को ध्यान में रखते हुए 'बिल्लवा विकास निगम' गठित करने की घोषणा की है'. उन्होंने उम्मीद जताई कि लोग, जेडीएस में विश्वास जताएंगे.
ये भी पढ़ें- बीएल संतोष, इनके एक इशारे पर सीएम बदलने में देर नहीं लगाती बीजेपी, अब कर्नाटक जिताने की जिम्मेदारी