Karnataka Elections: 'मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहती हूं कि...', कर्नाटक में बोलीं प्रियंका गांधी
Karnataka Assembly Elections 2023: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम से कई मुद्दों को लेकर सवाल किए.
Priyanka Gandhi Slams PM Modi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार (2 मई) को पीएम मोदी के बजरंगबली वाले तंज पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनता के मुद्दों पर बात क्यों नहीं कर रहे? मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि पिछले साढ़े तीन साल में कितना रोजगार पैदा हुआ और इस पर वो क्यों नहीं बोल रहे हैं?
उन्होंने आगे कहा कि कितनी महंगाई बढ़ गई है. इसकी बात वो क्यों नहीं करते. जॉब कहां है? करप्शन क्यों इतना फैला है उसकी बात क्यों नहीं करते. मैं उनसे पूछती है वो मुझे इसका जवाब दें. कांग्रेस नेता प्रियंका मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर होसाकोटे निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार शरथ बच्चेगौड़ा के पक्ष में प्रचार के लिए पहुंची थीं. यहां उन्होंने रोड शो भी किया.
#KarnatakaElections2023 | Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra slams PM Modi, says, "Why isn't the PM talking about issues of the people? I want to ask him how much employment was generated in the last 3.5 yrs & and why isn't he speaking on high inflation, corruption… pic.twitter.com/2VQW7zGXYq
— ANI (@ANI) May 2, 2023
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने कर्नाटक के होसपेट की एक रैली में मंगलवार को कांग्रेस के घोषणापत्र पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बजरंगबली को ताले में बंद करने का फैसला लिया है. पीएम मोदी ने कहा कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने श्रीराम को ताले में बंद किया था और अब ये बजरंगबली बोलने वालों को ताले में बंद करने का संकल्प ले रहे हैं.
दरअसल, कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को घोषणापत्र जारी किया. इसमें पार्टी ने वादा किया है कि प्रदेश में जाति और धर्म के आधार पर ‘नफरत फैलाने’ के लिए बजरंग दल और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) जैसे संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
10 मई को इस राज्य में वोटिंग होने जा रही है और 13 मई को इसके नतीजों का एलान होगा.