Karnataka Election 2023: 'मेरी कब्र खोदो' टिप्पणी को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी पर कसा तंज
Karnataka Elections: प्रियंका ने कहा कि मैंने देखा है कि बीजेपी के नेता यहां आते हैं और अजीब-अजीब बातें करते हैं. मैंने सुना है कि प्रधानमंत्री कह रहे थे कि विपक्षी नेता उनकी कब्र खोदना चाहते हैं.
![Karnataka Election 2023: 'मेरी कब्र खोदो' टिप्पणी को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी पर कसा तंज Karnataka Assembly Elections 2023 Priyanka Gandhi Vadra takes a jibe at PM Narendra Modi over dig my grave remark Karnataka Election 2023: 'मेरी कब्र खोदो' टिप्पणी को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी पर कसा तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/588722343d2aae1e3503b1328a966fc81682487549614398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka Elections 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने को केवल 15 दिन का समय बचा हुआ है. स्टार प्रचारकों में शामिल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव प्रचार के लिए राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं. मंगलवार (25 अप्रैल) को कर्नाटक में चामराजनगर जिले के हनुर में महिलाओं से बातचीत के लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने महिला संवाद कार्यक्रम किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने बीजेपी की सरकार और उनके नेताओं पर तीखा हमला बोला. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के 'मेरी कब्र खोदो' वाले बयान पर भी जमकर निशाना साधा. प्रियंका ने इस तरह के बयानों को 'अजीब' बताया.
उन्होंने कहा कि यह एक चुनावी मुद्दा है क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही, उन्होंने राज्य के लोगों से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि यह चुनाव मोदी या किसी अन्य नेता के बारे में नहीं है, चाहे उनकी पार्टी कोई भी हो.
अजीब-अजीब बातें करते हैं बीजेपी के नेता
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी की 'मेरी कब्र खोदो' वाली टिप्पणी पर कड़ा ऐतराज जताया. प्रियंका गांधी ने कहा 'मैंने देखा है कि बीजेपी के नेता यहां आते हैं और अजीब-अजीब बातें करते हैं. मैंने सुना है कि प्रधानमंत्री कह रहे थे कि विपक्षी नेता उनकी कब्र खोदना चाहते हैं, यह कैसी बात है? इस देश में कोई भी ऐसा नहीं होगा जो हमारे प्रधानमंत्री का अच्छा स्वास्थ्य और उनकी लंबी उम्र नहीं चाहता हो'.
इंदिरा गांधी ने कभी भरोसा नहीं तोड़ा
प्रियंका गांधी ने कहा 'इंदिरा गांधी को आप सभी जानते हैं. उनकी खासियत थी कि उन्होंने कभी आपका भरोसा नहीं तोड़ा. आज अगर आप मुझ पर भरोसा करते हैं तो यह इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं की वजह से है, जिन्होंने वास्तव में आपके लिए काम किया'. साथ ही उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे उनकी बयानबाजी से प्रभावित न हों, बल्कि पद के लिए उम्मीदवारों के विवेक पर विचार करें. कर्नाटक के लोगों को किसी नेता के कहने पर नहीं बल्कि अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोट देना चाहिए.
बीजेपी सरकार ने 1.5 लाख करोड़ रुपये लूटे
प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछली बार लोगों ने जेडीएस और कांग्रेस को चुना था. लेकिन, बीजेपी ने पैसे के बल पर सरकार को चुरा लिया. सबसे दुख की बात यह है कि सरकार ने 40 फीसदी सरकारी कमीशन अपने राज्य की जनता से बेरहमी से लूट लिया. कर्नाटक की बीजेपी सरकार ने 1.5 लाख करोड़ रुपये लूटे हैं.
उन्होंने कहा कि आपने यह सुना होगा कि सांसद के बेटे के घर से आठ करोड़ रुपये जब्त किए गए, लेकिन जांच होने के बजाय वह बाहर आराम से घूम रहे हैं. उन्होंने इस राज्य से 1.5 लाख करोड़ रुपये लूटा है. इस पैसे से राज्य में कई प्रगति कार्य कराए जा सकते थे, जिससे लोगों को लाभ मिलता.
आगे उन्होंने कहा कि विभिन्न घोटालों, ठेकेदारों की आत्महत्या और ठेकेदारों के संघ की तरफ से पीएम को लिखे गए पत्रों के जरिये घोटाले को उजागर करने की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, क्योंकि इसमें शामिल कई लोग बीजेपी से जुड़े थे.
नंदिनी ब्रांड को मजबूत करेगी कांग्रेस
प्रियंका गांधी ने कहा कि नंदिनी मिल्क पहले 90 लाख लीटर दूध और दुग्ध उत्पादों का उत्पादन करती थी, लेकिन आज केवल 70 लाख लीटर दूध का उत्पादन हो रहा है. सरकार ने जानबूझकर दूध का उत्पादन कम किया ताकि अमूल दूध को गुजरात से कर्नाटक लाया जा सके. लेकिन, कर्नाटक के नंदिनी ब्रांड को कांग्रेस मजबूत करेगी और बाहर से किसी तरह का कोई सहयोग नहीं आएगा.
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए 10 मई को चुनाव होंगे और 13 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे. कांग्रेस की नजर सत्ता में वापसी को लेकर है तो वहीं बीजेपी को अपनी सत्ता बरकरार रखने के उम्मीद है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)