Karnataka Assembly Elections 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार (27 अप्रैल) को कर्नाटक के उडुपी जिले के कापू में चुनाव प्रचार के दौरान मछुआरा समुदाय के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर मछुआरों के लिए 10 लाख रुपये का बीमा कवर, मछली पकड़ने वाली महिलाओं को एक लाख रुपये का ब्याज मुक्त लोन और साथ ही अधिकतम 500 लीटर डीजल पर 25 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से सब्सिडी देने का एलान किया है. 


'हम आपकी मदद करना चाहते हैं'
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार और बढ़ते दामों के कारण मछुआरों को नुकसान हो रहा है, जिससे की उनके लिए बैंक से ऋण प्राप्त करना मुश्किल हो गया है. कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “मछलियों की आबादी कम हो रही है, इसकी लागत बढ़ रही है जिसकी वजह से मछली की कीमतों में इजाफा हो रहा है, इसलिए हम आपकी मदद करना चाहते हैं और आपको कुछ राहत देना चाहते हैं. ”


पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वो मछुआरों के लिए तीन चीजें करना चाहते हैं, पहला मछुआरों को 10 लाख रुपये का बीमा कवर देना चाहते हैं. दूसरा मछली पकड़ने वाली महिलाओं को एक लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण और तीसरा, प्रतिदिन 500 लीटर डीजल तक 25 रुपये प्रति लीटर डीजल की सब्सिडी देने का काम करना चाहते हैं. गांधी ने मछुआरों को भरोसा दिलाया है कि वह कांग्रेस की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में इसको लागू कर देंगे.


'मुख्यमंत्री का पद 2500 करोड़ रुपये में बिकाऊ'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक चुनावों के लिए पहले ही चार प्रमुख 'गारंटियों' का एलान कर चुके हैं. गांधी ने राज्य में सत्ता आने पर सभी घरों को गृह ज्योति योजना के अंतर्गत 200 यूनिट मुफ्त बिजली, हर परिवार की महिला मुखिया को गृह लक्ष्मी के तहत 2,000 रुपये मासिक सहायता, अन्ना भाग्य योजना के अनुसार, बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10 किलो चावल मुफ्त, स्नातक युवाओं के लिए हर महीने 3,000 रुपये और डिप्लोमा धारकों के लिए 1,500 रुपये दो साल के लिए देने की घोषणा की है. 


उन्होंने कहा कि विधायक खरीदने के लिए आपने सरकार को नहीं चुना है. आगामी चुनावों को दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई बताते हुए गांधी ने कहा कि कांग्रेस गरीबों और अनुसूचित जाति के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा कि जनता को भी लगता है कि वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है, बीजेपी के विधायक भी अब कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री का पद 2500 करोड़ रुपये में बिकाऊ है.


'कांग्रेस जनता का पैसा लोगों तक पहुंचाएगी'
राहुल गांधी ने ये भी आरोप लगाया कि शिक्षकों, पुलिस निरीक्षकों और सहायक इंजीनियरों की नियुक्ति में भ्रष्ट सौदे शामिल हैं और सत्ता पक्ष का खर्च किया जा रहा पैसा लोगों से वसूला जा रहा है. उन्होंने कहा कि आपके पैसे लेकर वे इसे स्वास्थ्य या शिक्षा क्षेत्रों के लिए नहीं, बल्कि अपने कुछ करोड़पति दोस्तों के लिए खर्च कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी कि जनता का पैसा उस तक पहुंचे. दरअसल कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: सिद्धारमैया ने आरक्षण बढ़ाकर 75 फीसदी करने का किया वादा, येदियुरप्पा बोले- चुनावी वादे...