Karnataka Election 2023: प्रचार के लिए झोंकेंगे ताकत, 9 रैलियां करने राहुल गांधी जाएंगे कर्नाटक- जानें कार्यक्रम
Karnataka Elections: कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राज्य में प्रचार करने के लिए दो दिनों का दौरा करेंगे. इस दौरान वो करीब नौ जनसभाएं और रोड शो करेंगे.
Karnataka Elections: कर्नाटक में चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों का प्रचार अभियान चरम पर है. इसी क्रम में कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राज्य में प्रचार करने के लिए दो दिनों का दौरा करेंगे. इस दौरान वो करीब नौ जनसभाएं और रोड शो करेंगे. सत्तारूढ़ बीजेपी को कुर्सी से हटाने के लिए कांग्रेस मैदान में काफी जद्दोजहद कर रही है. सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी राज्य में 27 अप्रैल को चुनाव प्रचार शुरू करेंगे और 28 अप्रैल तक जारी रखेंगे.
दो दिन में 9 रैलियां, जानें राहुल का पूरा कार्यक्रम
सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक चुनाव में राहुल गांधी दो दिन में 9 जनसभाएं, रैलियां और रोड शो करेंगे. राहुल 27 और 28 अप्रैल को प्रचार करेंगे. 27 अप्रैल को राहुल करीब 12:10 बजे दिल्ली से उड़ान भरेंगे और दोपहर 2:40 बजे तक शिमोगा पहुंचेंगे. यहां से 2:55 बजे हेलीकाप्टर से निकलेंगे और शाम 3:40 बजे तक उडुपी के कापू पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.
कापू की जनसभा के बाद 5:00 बजे हेलीकाप्टर से ही निकलेंगे और 5:20 बजे मैंगलोर पहुंचेंगे. यहां पर वो रोड शो और जनसभा करेंगे. इसके बाद 7:40 बजे मैंगलोर से एक स्पेशल फ्लाइट से गुलबर्गा के लिए निकलेंगे और 8:40 बजे तक वो वहां पहुंच जाएंगे. फिर 28 अप्रैल को उनके अगले दिन का कार्यक्रम शुरू होगा. गुलबर्गा से दिन 11:30 बजे हेलीकॉप्टर से निकलेंगे और 11:50 बजे तक कलबुरगी के सुलेपेठ पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.
सुलेपेठ की जनसभा के बाद दोपहर 1:10 बजे हेलीकाप्टर से ही निकलेंगे और 1:30 बजे गुलबर्गा हवाई अड्डा पहुंचेंगे. यहां से 1:40 बजे वो गुलबर्गा-विद्यानगर हवाई अड्डा से निकलेंगे और एक स्पेशल फ्लाइट से 2:10 बजे बेल्लारी पहुंचेंगे. यहां पर उनकी जनसभा होगी. इसके बाद हेलीकाप्टर से 3:10 बजे विद्यानगर हवाई अड्डा से निकलेंगे और 3:35 बजे तक कोप्पल के कुष्टगी पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.
कुष्टगी की जनसभा के बाद शाम 4:40 बजे हेलीकाप्टर से ही निकलेंगे और 5:10 बजे बेल्लारी पहुंचेंगे. यहां पर उनका रोड शो होगा और जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 7:30 बजे बेल्लारी से एक स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली के लिए वापस निकलेंगे और रात 10:00 बजे तक दिल्ली पहुंच जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: रफ्तार में होगा चुनावी प्रचार, PM मोदी की 15 रैलियां होंगी धमाकेदार- जानें शेड्यूल