Karnataka Elections 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ दिन ही बाकी है. राज्य में राजनीतिक दलों का चुनावी मुकाबला तेज हो गया है. यहां पर कुछ ओपिनियन पोल्स है, जो बता रहे है कि राज्य में किसकी सरकार बनने की संभावना है? पिछले दिनों, एबीपी न्यूज-सीवोटर, इंडिया टुडे-सीवोटर और जी न्यूज-मैट्रिज़ ने ओपिनियन पोल को लेकर अपनी-अपनी भविष्यवाणी की है. इसके अलावा, कन्नड़ समाचार चैनल सुवर्णा न्यूज़ 24×7, कन्नड़ आउटलेट एडिना और जन की बात ने प्री पोल सर्वे ने भी अपनी संभावनाएं जताई हैं.


इंडिया टुडे-सीवोटर ने अपने ओपिनियन पोल में बीजेपी की हार का अनुमान लगाया है. वहीं, जी न्यूज-मैट्रिज़ के ओपिनियन पोल ने संभावना जताई है कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. एबीपी-सीवोटर ने ओपिनियन पोल में उम्मीद जताई है कि राज्य की सत्ता में कांग्रेस के आने की संभावना है. बीजेपी को हार का सामना करना पड़ सकता है. जेडीएस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक साबित हो सकता है. आइये जानते हैं कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 पर ओपिनियन पोल्स में क्या है?



  • एबीपी न्यूज-सीवोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक, कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में कांग्रेस 107 से 119 सीटों के बीच जीत सकती है. बीजेपी को 74 से 86 सीटें मिलने की संभावना है और जेडीएस को 23 से 35 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता था.

  • एबीपी न्यूज-सीवोटर ओपिनियन पोल के अनुसार, वोट शेयर के मामले में सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच पांच प्रतिशत का अंतर हो सकता है. कांग्रेस 40 प्रतिशत वोट शेयर हासिल कर सकती है और बीजेपी को 35 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है. इसके अलावा, जेडीएस को 17 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.


सीट शेयर
कुल सीटें: 224
बीजेपी: 74 से 86 सीटें
कांग्रेस: 107 से 119 सीटें
जेडीएस: 23 से 35 सीटें
अन्य: 0 से 5 सीटें


वोट शेयर
बीजेपी: 35 प्रतिशत
कांग्रेस: 40 प्रतिशत
जेडीएस: 17 प्रतिशत
अन्य: 8 प्रतिशत



  • इंडिया टुडे-सीवोटर ने सत्तारूढ़ बीजेपी को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के हारने की संभावना जताई है. ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी को सिर्फ 74-86 सीटें मिलने की उम्मीद है, जो 2018 में मिली सीटों से 24 कम है.


सीट शेयर
कांग्रेस: ​​107 से 119 सीटें
बीजेपी: 74 से 86 सीटें
जेडीएस: 23 से 35 सीटें


वोट शेयर
कांग्रेस: ​​40 प्रतिशत
बीजेपी: 35 प्रतिशत
जेडीएस: 17 प्रतिशत



  • ओपिनियन पोल के मुताबिक, राज्य के मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस नेता सिद्धारमैया 42 प्रतिशत लोगों की पहली पसंद हैं. इसके बाद बीजेपी के बसवराज बोम्मई 31 प्रतिशत लोगों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

  • कर्नाटक चुनाव को लेकर ज़ी न्यूज-मैट्रिज़ ने अपना ओपिनियन पोल सोमवार (1 मई) को जारी किया. इसमें दावा किया गया कि सत्तारूढ़ बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी. उसके बाद कांग्रेस और फिर जेडीएस का स्थान होगा.


सीट शेयर
बीजेपी: 103 से 115 सीटें
कांग्रेस: ​​79 से 91 सीटें
जेडीएस: 26 से 36 सीटें
अन्य: 1 से 3 सीटें


वोट शेयर
बीजेपी: 42 प्रतिशत
कांग्रेस: ​​40 प्रतिशत
जेडीएस: 15 प्रतिशत
अन्य: 3 प्रतिशत



  • ज़ी न्यूज-मैट्रिज़ ओपिनियन पोल के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी इस बार के कर्नाटक विधानसभा चुनावों में गेमचेंजर साबित हो सकते हैं. वहीं, राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' करने ज्यादा फायदा कांग्रेस को नहीं होगा. ज़ी न्यूज का दावा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए यह अब तक के सभी ओपिनियन पोल में सबसे बड़े आकर का नमूना था. इसमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के 1.80 लाख पुरुषों और 1.12 लाख महिलाओं ने हिस्सा लिया था. ये ओपिनियन पोल जिसे 29 से 30 मार्च के बीच किया गया था.

  • कन्नड़ समाचार चैनल सुवर्णा न्यूज़ 24×7, जन की बात और कन्नड़ आउटलेट एडिना ने भी अपना दूसरा और अंतिम प्री पोल सर्वे किया. जिसमें बताया गया कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत तय है और ये सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी. हालांकि, प्री-पोल ने वोट शेयर के मामले में कांग्रेस को बीजेपी से थोड़ा आगे रखा है. कन्नड़ आउटलेट एडिना के प्री पोल सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस 32 से 140 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत की ओर आराम से बढ़ रही है. बीजेपी को 33 फीसदी वोट शेयर के साथ 57 से 65 सीटें जीतने का अनुमान है.


ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: जेडीएस ने जारी की 148 उम्मीदवारों की लिस्ट, यहां देखें पूरी सूची