Karnataka Elections Poll Of Polls: कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से बीजेपी को बड़ा झटका मिलता दिखाई दे रहा है. ऐसा हम नहीं बल्कि, ये तीन (एबीपी, टीवी9 और एडिना) ओपिनियन पोल कह रहे हैं. पोल के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के आसार नजर आ रहे हैं. वहीं, बीजेपी और जेडीएस का ग्राफ नीचे गिरता दिखाई दे रहा है. इस समय कर्नाटक में राजनीतिक दलों का ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार अभियान जारी है. पोल्स के परिणामों को लेकर पार्टी नेताओं के बीच बयानबाजी को लेकर गरमागरमी का माहौल बना हुआ है. पोल ऑफ पोल्स के चौंकाने वाले परिणामों के बारे में यहां जानिए.


यहां देखें चुनावी राज्य कर्नाटक के तीन ओपिनियन पोल


एबीपी न्यूज-सीवोटर ओपिनियन पोल
कुल सीटें- 224
बीजेपी- 74 से 86 सीटें
कांग्रेस- 107 से 119 सीटें
जेडीएस- 23 से 35 सीटें
अन्य- 0 से 5 सीटें


टीवी9-सीवोटर के प्री पोल सर्वे
कुल सीटें- 224
बीजेपी- 79 से 89 सीटें
कांग्रेस- 106 से 116 सीटें 
जेडीएस- 24 से 34 सीटें


कन्नड़ मीडिया ने भी किया सर्वे
कर्नाटक चुनाव को लेकर कन्नड़ मीडिया आउटलेट एडिना ने भी प्री पोल सर्वे किया है और इसे 'मेगा सर्वे' नाम दिया है. एडिना के मेगा सर्वे में कांग्रेस पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिलती हुई दिखाई जा रही हैं. मेगा सर्वे के अनुसार, कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है. यहां देखें एडिना का मेगा सर्वे.


एडिना का मेगा सर्वे
कुल सीटें- 224
बीजेपी- 57 से 65 सीटें
कांग्रेस- 132 से 140 सीटें
जेडीएस- 19 से 25 सीटें
अन्य- 1 से 5 सीटें


बीजेपी के लिए कर्नाटक की राह मुश्किल
इन तीन सर्वे और पोल्स के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी के लिए कर्नाटक की राह काफी मुश्किल दिखाई दे रही है. लेकिन, पार्टी ये विश्वास जता रही है कि वो दोबारा से सत्ता में वापसी करेगी. उधर, इन आंकड़ों को देखने पर कांग्रेस की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है. जेडीएस भी चुनावी मैदान में अपना दमखम दिखा रही है. बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 10 मई को एक चरण में होने है और उसके परिणाम 13 मई को सामने आएंगे.


ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: इस सर्वे में कांग्रेस को सबसे कम सीटें, क्या कर्नाटक में बना पाएगी सरकार, पढ़िए पोल ऑफ पोल्स