BJP hits out at Siddaramaiah: कर्नाटक में अगले महीने विधानसभा चुनाव होना है, जिस लेकर सभी पार्टियां कमर कस चुकी हैं. वहीं राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव जीतने के दावे शुरु हो चुके हैं. इस बीच बीजेपी ने शनिवार ( 8 अप्रैल ) को कर्नाटक के पूर्व सीएम और कांग्रेस विधानसभा नेता सिद्धारमैया के राज्य के वरुणा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव में लड़ने को लेकर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के एक मात्र 'जन नेता' के पास कोई सीट ही नही है, जहां से वह चुनाव में उतर जीत दर्ज कर सकते हैं.
एकमात्र 'जन नेता' के पास निर्वाचन क्षेत्र नहीं
बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अपने एक ट्वीट में कहा कि सिद्धारमैया के पास ऐसा कोई निर्वाचन क्षेत्र नहीं है, जहां से वह जीतने के लिए आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिन में 5 बार दावा करती है कि वे कर्नाटक जीत रहे हैं. हालांकि आलम यह है कि सीएम उम्मीदवार और कांग्रेस के एकमात्र 'जन नेता' के पास ऐसा कोई निर्वाचन क्षेत्र नहीं है जिसे वह जीतने को लेकर पक्का हों. मालवीय ने आगे कहा कि सिद्धारमैया ने बादामी, चामुंडेश्वरी और कोलार को छोड़ दिया और आखिरकार अपने बेटे की सीट वरुणा को चुनाव लड़ने के लिए चुना है.
मैसुरू जिले की वरुणा विधानसभा चुनाव में उन अहम सीटों में शामिल है जिन पर सबकी नजरें टिकी हैं, क्योंकि कांग्रेस विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया इस सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं. जहां से वर्तमान में उनके बेटे और मौजूदा विधायक यथिंद्र जिसका प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
कांग्रेस की दोनों लिस्ट में नही कोलार सीट
कांग्रेस विधायक दल के नेता का पद संभालने वाले सिद्धरमैया को 25 मार्च को जारी उम्मीदवारों की पहली सूची में उनके पैतृक क्षेत्र वरुणा से चुनाव में उतारा गया था. जहां उन्होंने अपने बेटे यथींद्र की जगह ली है. हालांकि, पूर्व सीएम ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पुराने मैसूर क्षेत्र में कोलार उनकी पसंदीदा सीट है, जहां पर उन्होंने पहले ही प्रचार शुरू कर दिया था.
कांग्रेस पार्टी की ओर से 224 विधानसभा क्षेत्रों के लिए जारी की गई 124 सीटों की पहली सूची में बादामी निर्वाचन सीट सामिल नही थी, जहां से साल 2018 में सिद्धारमैया ने जीता था. साथ ही कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में भी कोलार सीट भी नही था, जिस जगह से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी.