Karnataka Elections: कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए जनता मतदान करेगी. लेकिन, इससे पहले बजरंग दल और पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने की कांग्रेस की घोषणा ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. देश के कई राज्यों ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया है और आतंकवाद के आरोपों का सामना कर रहा है. महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने कर्नाटक में कांग्रेस जमकर हमला बोला है. एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाले कांग्रेसी नेता अब उनके आगे दंडवत करेंगे.


'बीजेपी किसी भी प्रतिद्वंद्वी पर हथौड़ा मार देगी'


स्मृति ईरानी ने कहा कि 'मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं, लेकिन मैं आपको आश्वस्त कर सकती हूं कि बीजेपी सरकार बनाएगी. यदि नहीं, तो क्या आपको लगता है कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाले कांग्रेसी नेता अब उनके आगे दंडवत करेंगे'? कांग्रेस की बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की धमकी की तरफ इशारा करते हुए स्मृति ईरानी ने यह स्पष्ट कर दिया कि बीजेपी किसी भी प्रतिद्वंद्वी पर हथौड़ा मार देगी और हमले की प्रतीक्षा नहीं करेगी.


'कांग्रेस हिंदू विरोधी है'


गौरतलब है कि कांग्रेस ने मंगलवार (2 मई) को जारी घोषणापत्र में कहा था कि अगर उन्‍हें सत्‍ता पर काबिज होने का अवसर मिला तो वे बजरंग दल और पीएफआई जैसी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा देंगे. इसमें बजरंग दल पर बैन को लेकर उन्होंने कांग्रेस को 'हिंदू विरोधी' पार्टी बताया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'कांग्रेस हिंदू विरोधी है. उनका घोषणापत्र स्पष्ट रूप से प्रोजेक्ट करता है. कांग्रेस हिंदू संगठन की तुलना आतंकवादी संगठन से करती है. यह आपको बताता है कि वे कौन से धार्मिक और सामाजिक-राजनीतिक विश्वास रखते हैं'.


कांग्रेस पर भड़कीं ईरानी


स्मृति ईरानी ने कहा कि 'कांग्रेस सिर्फ इसलिए चुनाव आयोग जाएगी, क्योंकि किसी ने जय बजरंग बली का नारा लगाया? क्या कांग्रेस एक हिंदू भगवान के आगे झुकेगी और माफी की भीख मांगेगी? क्या उनका घोषणापत्र झूठा था'? साथ ही उन्होंने कहा कि बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की कांग्रेस की मंशा को जोड़ना और 'जय बजरंग बली' के नारे लगाने वालों के खिलाफ शिकायत करना उसके भ्रमित स्वभाव को दर्शाता है.


'कर्नाटक में बीजेपी आसानी से जीत जाएगी'


क्या बीजेपी को बजरंग दल को बजरंग बली या भगवान हनुमान से जोड़ना स्वीकार्य लगता है? इसके जवाब में स्मृति ईरानी ने कहा कि वे बीजेपी पर हमला करने के लिए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का इंतजार नहीं कर सकती और पूर्व नियोजित तरीके से बचाव करना एक संवैधानिक अधिकार है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कर्नाटक में बीजेपी आसानी से जीत जाएगी.


ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: कर्नाटक में स्मृति ईरानी ने पढ़ी हनुमान चालीसा, कहा- 'धर्म के आधार पर किसी को आरक्षण नहीं'