Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव में सोनिया गांधी की एंट्री, राहुल की 3 जनसभाएं, जानें कांग्रेस ने अब तक कितनी रैलियां और रोड शो किये?
Karnataka Elections: हुबली में सोनिया गांधी चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाली हैं. वहीं, मल्लिकार्जुन खरगे भी हुबली की जनसभा में शामिल होंगे. राहुल गांधी भी आज 3 जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.
Karnataka Elections: चुनावी राज्य कर्नाटक में राजनीतिक दलों के लिए शनिवार (6 मई) का दिन काफी व्यस्त होने वाला है. एक तरफ पीएम मोदी समेत बीजेपी के बड़े दिग्गजों के रोड शो और जनसभाएं होनी हैं, तो दूसरी तरफ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी आज चुनावी राज्य में एंट्री मार ली है. सोनिया हुबली में चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाली हैं. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी सोनिया के साथ हुबली की जनसभा में शामिल होंगे. इसके अलावा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. राहुल के भी 7 मई को बेंगलुरु में रोड शो करने का कार्यक्रम है.
पहली बार सोनिया का चुनाव प्रचार
पिछले चार सालों में पहली बार सोनिया गांधी चुनाव प्रचार करेंगी. राज्य में शनिवार (6 मई) को सोनिया गांधी हुबली-धारवाड़ सेंट्रल से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करेंगी. बीजेपी से टिकट न मिलने पर जगदीश शेट्टार कांग्रेस में आए हैं. बीजेपी ने महेश टेंगिनकाई को हुबली-धारवाड़ सीट से मैदान में उतारा है.
Get ready to be a part of this significant event as the Congress Parliamentary Party Chairperson, Smt. Sonia Gandhi ji, shares her vision for a brighter future for Karnataka.
— Congress (@INCIndia) May 6, 2023
Stay tuned to our social media handles for live updates.
📺: https://t.co/NGgQ2sGraH
📺:… pic.twitter.com/ORrLQ2Hx6i
सोनिया की एकमात्र जनसभा
कर्नाटक में सोनिया गांधी की यही एकमात्र जनसभा है. यहां पर वो दोपहर करीब 12:30 बजे पहुंचेंगी और शाम को 06:00 बजे हुबली में जगदीश शेट्टार के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगी और इसके बाद वहां से लौटेंगी. सोनिया की जनसभा में मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल रहेंगे.
Today, the Congress President Shri @Kharge is scheduled to attend a highly-anticipated public meeting in Hubli.
— Congress (@INCIndia) May 6, 2023
Stay tuned to our social media handles for live updates.
📺: https://t.co/NGgQ2sGraH
📺: https://t.co/17P1scygNJ
📺: https://t.co/4uLWRC44PR
📺:… pic.twitter.com/y2HFPhbvYN
राहुल गांधी के कार्यक्रम
राज्य में प्रचार अभियान के दौरान राहुल गांधी के 3 कार्यक्रम लगातार होंगे. जिसकी शुरुआत बेलगावी के यमकानमर्डी में दोपहर 02:50 बजे से होगी, यहां पर राहुल एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो बेलगावी के चिक्कोड़ी में शाम 04:10 बजे और हुबली में शाम 06:00 बजे अपनी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. हुबली की जनसभा में सोनिया के साथ राहुल भी उपस्थित रहेंगे.
Shri @RahulGandhi is all set to attend a series of exciting public meetings today in Yemkanmardi, Chikkodi and Hubli.
— Congress (@INCIndia) May 6, 2023
Stay tuned for insightful speeches and captivating discussions.
Stay tuned to our social media handles for live updates.
📺: https://t.co/NGgQ2sGraH
📺:… pic.twitter.com/LKVcjWRqJH
कांग्रेस की रैलियां और रोड शो
कर्नाटक में चुनाव के प्रचार को लेकर कांग्रेस ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. इसके लिए मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने कड़ी मेहनत की है. पार्टी के इन दिग्गजों ने अब तक 43 रैलियां, 13 रोड शो, महिलाओं और युवाओं के साथ 6 संवाद और कार्यकर्ताओं के साथ 5 बैठकें कर चुके हैं. रविवार (7 मई) को बेंगलुरु के शिवाजी नगर में राहुल और प्रियंका गांधी एक संयुक्त रैली करेंगे.
बता दें कि राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को एक चरण में मतदान होगा. इसके परिणामों की घोषणा 13 मई को होगी. चुनाव आयोग के अनुसार, इस विधानसभा चुनाव में टोटल 5,21,73,579 मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे.