Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. राज्य में दो प्रमुख पार्टी सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच राजनीतिक लड़ाई में एक नया मोड़ आ गया है. कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के कई नेताओं ने इसकी आलोचना की है. 


कर्नाटक के मौजूदा विधायक प्रियांक खरगे ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट किया कि आपके अहंकार के लिए कन्नडिगा आपको भारी कीमत चुकाने पर मजबूर करेंगे. जब आप अपने स्वामी को खुश करते हैं, तो आप 6.5 करोड़ कन्नडिगा का अपमान करते हैं. उन्होंने कहा कि अपने भगवान को हम पर थोपने की कोशिश करना बंद करो.


कर्नाटक के लोगों का बार-बार अपमान- खरगे
प्रियांक खरगे ने कहा, आपको क्या लगता है कि आप किससे बात कर रहे हैं? हम कन्नडिगा हैं, हमें कभी भी समृद्ध होने के लिए किसी नार्सिसिस्ट के आशीर्वाद की आवश्यकता नहीं थी. क्या कर्नाटक के लोगों का बार-बार अपमान करने में बीजेपी को बड़ा आनंद मिलता है? प्रधानमंत्री और भाजपा को लगता है कि पूरा देश 2014 के बाद ही बना है?. नड्डा जी बाहर आकर अपना नागपुर का भाषण यहां पढ़कर हमें भड़काएं नहीं. हम पहले से ही प्रकृति द्वारा धन्य राज्य में हैं, आपके स्वामी के आशीर्वाद की आवश्यकता नहीं है, हम पहले से ही आपके "आशीर्वाद" के लिए राष्ट्र की प्रगति को बढ़ावा देने वाले एक आर्थिक महाशक्ति हैं.


'हमें अपने इतिहास और संस्कृति पर गर्व'
उन्होंने कांग्रेस के काम को याद दिलाते हुए कहा, मोदी जी के मेक इन इंडिया का आशीर्वाद देने से पहले हमने आईटीआई, बीईएल, एचएमटी, बीएचईएल, मैंगलोर रिफाइनरी, मैसूर लैंप और अन्य बड़े और लघु उद्योगों का निर्माण किया. हमने एनएएल, एनएएल का निर्माण किया जहां विमान और हेलीकॉप्टर बनाए जा रहे हैं, हमने इसरो का निर्माण किया और हम उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेज रहे हैं. कांग्रेस विधायक ने जेपी नड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आपको लगता है कि आप यहां आ सकते हैं और हमें धमका सकते हैं, अपमान कर सकते हैं और हमें नीचा दिखा सकते हैं, तो आप गलत हैं. हमें अपने इतिहास और संस्कृति पर बहुत गर्व है, हमें अपनी मेहनत पर बहुत भरोसा है. हम बुद्ध और बसवन्ना की शिक्षाओं से निर्देशित हैं, इसके साथ ही ओब्बाव और रायन्ना की बहादुरी से भी प्रेरित हैं. 


क्या कहा था बीजेपी अध्यक्ष ने?
कांग्रेस ने निशाना साधने के लिए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जे पी नड्डा का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. वीडियो में नड्डा को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "मैं आपसे अपील करता हूं कि आप कमल के प्रतीक को वोट दें और विकास को आगे बढ़ाएं ताकि कर्नाटक मोदी जी के आशीर्वाद से वंचित न रहे." कांग्रेस ने बुधवार यानी 19 अप्रैल को कर्नाटक में जेपी नड्डा की कथित टिप्पणी का वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, पार्टी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर राज्य के मतदाताओं को "धमकाने" का आरोप लगाया है. साथ ही कांग्रेस ने बीजेपी नेता के इस वक्तव्य को "लोकतंत्र पर गहरा हमला" भी बताया है.




कांग्रेस जेपी नड्डा को उनके टिप्पणी पर घेरा
कांग्रेस पार्टी ने जेपी नड्डा के इस बयान को लेकर ट्वीट किया कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक के लोगों से संवैधानिक अधिकारों को वापस लेने की धमकी दी, अगर वे भ्रष्ट 40% बीजेपी सरकार को वोट नहीं देते हैं. यह लोकतंत्र पर एक ज़बरदस्त हमला है और दिखाता है कि बीजेपी कन्नडिगाओं के साथ कैसा व्यवहार करने की योजना बना रही है. ट्वीट में आगे कहा गया, हम किसी राजा की प्रजा नहीं हैं, बल्कि संविधान द्वारा शासित एक संघीय देश के नागरिक हैं.


कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ट्वीट में लिखा कि लोकतंत्र में जनता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करती है और चुने हुए प्रतिनिधि उनकी सेवा कर सकते हैं. नरेंद्र मोदी किसी पर कृपा करने वाला कोई ईश्वर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा के बयान की वह कड़ी निंदा करते हैं. ऐसा लगता है कि उसे लोकतंत्र पर पाठ की जरूरत है.




ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: कांग्रेस ने जेपी नड्डा पर लगाया वोटर्स को धमकाने का आरोप, जयराम बोले- क्यों डरा रहे हैं?