Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव धीरे-धीरे अब अपने रंग में आ गया है, सभी पार्टियों ने राज्य में प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. इस बीच काफी लेट करते हुए बीजेपी भी अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. सूबे के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव के मैदान में उतर गए हैं. सीएम ने पार्टी के लिस्ट जारी करने से पहले ही इस सीट पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. 


वहीं कांग्रेस के दिग्गज और जमीनी नेता भी एक बार फिर सीएम को टक्कर देने के लिए तैयार हैं.  जेडी(एस) भी इस सीट पर कुछ उलटफेर करने की कोशिश में रहेगी. जानें कर्नाटक के मुख्यमंत्री के गढ़ पर कौन-कौन लड़ रहा है चुनाव.


लगातार तीन बार से सीएम ने दर्ज की है जीत
शिगगांव विघानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बोम्मई लगातार तीन बार से जीतते आ रहे हैं. उन्होंने साल 2008 से ही इस क्षेत्र पर अपना कब्जा जमाया हुआ है. आंकड़े के मुताबिक, यहां हुए पिछले 14 विधानसभा चुनावों में क्षेत्रीय पार्टी जेडी(एस) मात्र एक बार ही जीत पाई है, जबकी इस सीट पर एक बार निर्दलीय उम्मीदवार ने भी बाजी मारी है. सीएम बोम्मई के लगातार तीन टर्म के कार्यकाल को छोड़ दें, तो यहां हमेशा से कांग्रेस का दबदबा देखा गया है. 


कांग्रेस ने इस बार शिगगांव सीट से बीजेपी मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए सैयद अज़ीम्पीर एस. खदरी को चुना है. सैयद अज़ीम्पीर इस सीट से साल 1999 में अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी को करीब 1600 वोटों से हराया था. हालांकि, सैयद उस समय जेडी(एस) के टिकट पर चुनाव लड़े थे. सैयद वहां के अल्पसंख्यक समाज के कद्दावर नेता माने जाते हैं लेकिन वह सीएम बोम्मई से पिछले तीन चुनावों में हारते आए हैं. 


कांग्रेस नेता मात्र 700 मतों से थे हारें
कांग्रेस के शिगगांव सीट के उम्मीदवार सैयद ने कहा कि वो 20 साल से यहां जमीन पर काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह तीन मरतबा इश सीट पर सीएम के खिलाफ हारें हैं, लेकिन हार जीत में वोटों का अंतर बेहद कम रहा है. सैयद ने बताया कि एक बार तो वो मात्र 700 मतों के अंतर से हारे हैं.


सैयद पिछली विधानसभा चुनाव में सीएम बोम्मई से करीब 10 से कम वोटों से हारे थे. पिछले चुनाव में बीजेपी नेता बोम्मई को कुल 83868 वोट मिला था. दूसरे नंबर पर रहे सैयद अज़ीम्पीर ने कुल 74603 मत प्राप्त किए थे.


वहीं अगर तीसरी पार्टी जोडी(एस) की बात करें तो उसने यहां से एक बार फिर अशोक बेविनामार को अपना उम्मीदवार चुना है. अशोक पिछले विधानसभा चुनाव (2018) में चौथे नंबर पर थें, उनको बीजेपी, कांग्रेस और एक निर्दलीय के बाद सबसे कम 1353 वोट मिले थे.


एक नजर मतदाताओं पर भी
शिगगांव विधानसभा सीट के इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2,09,629 मतदाता हैं. जिनमें 1,09,443 पुरुष, 1,00,077 महिलाएं और 6 अन्य हैं. इस क्षेत्र में मतदाताओं का लिंग अनुपात 91.36 है और साक्षरता दर 74% के करीब है. वहीं  क्षेत्र में जातीय आबादी के आंकड़े देखें तो, यहां 73% हिंदू, 24% मुस्लिम और 0.08% ईसाई हैं. शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र लिंगायत समुदाय, मस्लिम और एस-टी बहुल इलाकों में से है.


बसवराज सोमप्पा बोम्मई कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री हैं. राज्य में 10 मई को चुनाव होना है, वहीं इसके नतीजे 13 मई को आएंगे.


ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: BJP, कांग्रेस और AAP ने किसको कहां से दिया टिकट, जानिए एक क्लिक में