Karnataka Election 2023: कर्नाटक की इन सीटों पर होगा दिलचस्प मुकाबला, जानें इन विधानसभा सीटों का समीकरण?
Karnataka Elections 2023: कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है. 10 मई को वोटिंग है तो वहीं 13 को नतीजे आएंगे.
Karnataka Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वेटिंग है. वहीं राज्य की सभी 224 सीटों पर नतीजे 13 मई को घोषित की जाएंगी. राज्य में एक तरफ जहां बीजेपी फिर से कमल खिलाने के लिए पूरी कोशिश करती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ अन्य राजनैतिक दल ने भी अपनी-अपनी कमर कस ली है. कर्नाटक में कांग्रेस और बीजेपी सहित अन्य दल अपनी पार्टी की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं.
राज्य में कुल 224 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. राज्य में कई वीआईपी सीटों पर समीकरण बहुत दिलचस्प है. इस चुनाव में दिग्गज नेताओं के साथ साथ उनके बहु, बेटे भी ताल ठोक रहे हैं. आइए जानते हैं कि राज्य में वीआईपी सीटों की क्या स्थिति है. साथ ही 2018 के चुनाव में किन सीटों पर सबसे कम वोटों के अंतर से जीत हासिल की गई थी और किन सीटों पर सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से उम्मीदवार को जीत मिली थी.
शिगगांव विधानसभा सीट- कर्नाटक के वर्तमान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई हावेरी जिले के शिगगांव सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. वहीं इस सीट से उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार यासिर अहमद खान पठान हैं. ऐसे में दोनों के बीच का मुकाबला देखना दिलचस्प है. 2018 में इस सीट पर बसवराज बोम्मई ने जीत हासिल की थी. बोम्मई को 83868 वोट मिले थे वहीं कांग्रेस के सईद अज़ीमपीर खदरी को 74603 वोट मिले थे.
वरुणा विधानसभा सीट- कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया की यह सीट गढ़ मानी जाती है. हालांकि 2018 चुनाव में उन्होंने अपनी यह सीट अपने बेटे यतींद्र को दे दी थी. इस विधानसभा चुनाव में वरुणा सीट से कांग्रेस ने सिद्धारमैया को खड़ा किया है. वहीं बीजेपी ने मंत्री वी सोमन्ना को मैदान में उतारा है. 2018 चुनाव में यहां कांग्रेस के डॉ. यतींद्र सिद्धारमैया ने 96435 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की थी. वहीं उनको टक्कर देने वाले बीजेपी के तोतदप्पा बसवराज को 37819 मिले थे.
चित्तपुर एससी विधानसभा सीट - कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे को चित्तपुर एससी सीट से इस बार उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं बीजेपी ने इस सीट से मणिकांता राठौड़ को मैदान में उतारा है. 2018 में इस सीट से प्रियांक खरगे ने जीत हासिल की थी. कांग्रेस के प्रियांक को 69700 वोट मिले थे.
तीर्थहल्ली विधानसभा सीट- कर्नाटक में इस सीट से राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र चुनाव लड़ेंगे. वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर किम्माने रत्नाकर को मैदान में उतारा है. 2018 में इस सीट से बीजेपी के अरागा ज्ञानेंद्र 67527 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की थी.
कनकपुरा विधानसभा सीट- प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार की वजह यह सीट चर्चित है. शिवकुमार इस सीट से सात बार से विधायक हैं. जिसके चलते कांग्रेस ने उन्हें इस बार भी इसी सीट से टिकट दिया है. 2018 चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के डीके शिवकुमार ने 127552 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की थी. वहीं उन्हें टक्कर देने वाले जेडी एस के नारायण गौड़ा को 47643 वोट मिले थे.
इन सीटों पर जीत का अंतर था सबसे ज्यादा
पुलकेशीनगर विधानसभा सीट: 2018 के चुनाव में इस सीट पर सबसे ज्यादा वोटो के अतंर से जीत-हार तय हुई थी. इस सीट से कांग्रेस के अखंड श्रीनिवास मूर्ति को 97,574 वोट मिले थे वही जेडी एस बी प्रसन्ना कुमार को 15,948 वोट मिले थे. दोनों के बीच वोटों का अतंर 81,626 वोटों का था.
वरुणा विधानसभा सीट: 2018 चुनाव में कांग्रेस के डॉ यतींद्र एस को 96,435 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी के टी बसवराज को 37,819 वोट मिले थे. दोनों के बीच वोटों का अतंर 58,616 था.
मद्दुर विधानसभा सीट: जेडीएस के डी सी थमन्ना को 109,239 वोट मिले थे वहीं कांग्रेस के जीएम मधु को इस सीट से 55,209 वोट मिले थे. दोनों के बीच वोटों का अंतर 54,030 वोटों का था.
Exclusive: 'कांग्रेस को ही काटेगा जहरीला सांप', सीएम सरमा बोले- राहुल गांधी से सीखने के लिए हमें...