Karnataka Assembly Elections 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी कर्नाटक के दौरे पर हैं जहां वह विधानसभा चुनाव के लिए लगातार रैली करने में लगे हुए हैं. पीएम ने आज यानी रविवार (30 अप्रैल) को राज्य के बेलूर में अपनी तीसरी चुनावी जनसभा को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कर्नाटक की क्षेत्रीय पार्टी जेडी(एस) को कांग्रेस की बी टीम बताया. 


पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस और उसकी बी टीम भी दिवास्वप्न देख रही है, वे किसी तरह 15-20 सीटें जीतना चाहते हैं और लूटे गए जनता के पैसे में से अपना हिस्सा चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जेडी (एस) के बीच दिखावे वाली लड़ाई चलती है. WWF, नूराकुश्ती, संसद में भी कांग्रेस और जेडीएस हर मुद्दे पर साथ ही होते हैं. मोदी ने जनता को कहा कि आपके द्वारा जेडीएस को दिया गया हर वोट कांग्रेस के खाते में ही जाएगा और कांग्रेस को वोट देना मतलब विकास पर ब्रेक लगा देना है.


जेडीएस एक परिवार की प्राइवेट लिमिटेड पार्टी 


कर्नाटक के बेलूर जिले को कांग्रेस और जेडी(एस) का गढ़ माना जाता है, जहां पर हुई इस रैली में मोदी ने कहा, 'कर्नाटक की कांग्रेस यूनिट को दिल्ली में बैठे परिवार की सेवा करनी होती है. CM, उम्मीदवार तय करना हो, या कोई फैसला लेना हो दिल्ली वाले परिवार से पूछना होता है. उन्होंने आगे कहा कि जिसने कांग्रेस परिवार के आगे घुटने टेके वही कांग्रेस में टिका है. पीएम ने जेडीएस को भी एक परिवार की प्राइवेट लिमिटेड पार्टी करार दिया है.'


उन्होंने कहा कि इस बार कर्नाटक ने दशकों से चली आ रही गठबंधन की राजनीति को खत्म करने का फैसला किया है. कांग्रेस और जेडीएस अस्थिरता के प्रतीक हैं. कांग्रेस शासित राज्य अपने नेताओं की अंदरूनी कलह के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस की सरकार के बारे में बात करते हुए कहा कि वहां के लोग उनके शासन से तंग आ चुके हैं वहां कोई विकास नहीं हुआ है. 


चुनाव से पहले गाली देते हैं, फिर एक हो जाते हैं


कर्नाटक के बेलूर में पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस एक-दूसरे के खिलाफ होने का सिर्फ नाटक कर रही है. पीएम ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि उस दौरान दोनों पार्टी के नेता एक-दूसरे को गाली दे रहे थे लेकिन, जैसे ही चुनाव समाप्त हुआ, दोनों एक-दूसरे के साथ गठबंधन कर लिया.


पीएम ने कहा, 'संसद में भी कांग्रेस और जेडीएस हर मुद्दे पर साथ ही होते हैं. इसलिए जेडीएस को दिया गया वोट कांग्रेस के खाते में ही जाएगा और कांग्रेस को वोट देना, मतलब विकास पर ब्रेक लगाना.' 


पीएम ने कहा कि जेडीएस पूरी तरह से एक परिवार की प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है. इस पार्टी के बड़े चेहरे अपनी सारी ताकत, अपने परिवार को बसाने में ही खर्च कर रहे हैं. मोदी ने जेडी(एस) पर तंज कसते हुए कहा कि इस पार्टी से जुड़ी ज्यादातर हेडलाइन यही होती है कि परिवार के किस सदस्य का पलड़ा भारी है और इस बात की कभी चर्चा नहीं होती कि उनके पास लोगों के लिए क्या एजेंडा है.


बीजेपी किसानों के हितों को सर्वोपरि रखती है


मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों के दौरान किसान को कर्ज़ माफी के नाम पर ठगा जाता था. वहीं किसान की बात करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने छोटे से छोटे किसान को भी किसान सम्मान निधि का सहारा दिया है. केंद्र सरकार जो पैसे भेजती है उसमें यहां की बीजेपी सरकार प्रति किसान 4 हजार और जोड़ देती है.


उन्होंने कहा, 'यह सरकार किसानों के हितों को सर्वोपरि रखती है. हमारी कोशिश किसानों की आय को बढ़ाने और खेती का खर्च कम करने की है. आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरिया की कीमत 50 रुपये प्रति किलो से ज्यादा है. वहीं बीजेपी सरकार हर किसान को यूरिया 5-6 रुपये प्रति किलो के हिसाब से उपलब्ध करा रही है.' 


ये भी पढ़ें- UP News: 'क्या इस उम्र में ये शोभा देता है', PM मोदी पर खरगे की टिप्पणी को लेकर CM योगी का पलटवार