Karnataka Election 2023: अगर कर्नाटक में किसी को बहुमत नहीं मिला तो क्या होना चाहिए? सर्वे में लोगों के जवाब ने चौंकाया
Karnataka: एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. त्वरित सियासी सवालों पर ऑल इंडिया सर्वे सोमवार से बुधवार तक किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
Karnataka Electios: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कुछ दिन बाकी रह गए हैं. राज्य की सत्ता में काबिज होने के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी दावेदारी ठोंक रहे है. इसके अलावा, राज्य में पक्ष-विपक्ष का प्रचार अभियान भी जोर-शोर चल रहा है. एक ओर बीजेपी दोबारा से सरकार बनाने की कोशिश में है तो दूसरी ओर कांग्रेस भी 150 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही है.
वहीं, जेडीएस भी सत्ता पाने की इच्छा रख रही है. खैर कर्नाटक में किसकी सरकार बनेगी, ये तो 13 मई को ही पता चलेगा. दरअसल, एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. इसमें पूछा गया कि अगर कर्नाटक में किसी को बहुमत नहीं मिलता तो आपके हिसाब से क्या होना चाहिए? लोगों ने इस सवाल के चौंकाने वाले जवाब दिए हैं.
एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने किया सर्वे
यूपी के साथ ही अब बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक सियासी पारा चढ़ा हुआ है. कर्नाटक में चुनावी गर्मी है तो पश्चिम बंगाल में भी राजनीतिक तापमान गर्माया हुआ है. ऐसे सियासी माहौल में एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. त्वरित सियासी सवालों पर ऑल इंडिया सर्वे सोमवार से बुधवार तक किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
सर्वे में मिले ये जवाब
कर्नाटक में किसी को बहुमत नहीं मिलता तो आपके हिसाब से क्या होना चाहिए? लोगों ने इस सवाल के चौंकाने वाले जवाब दिए हैं.
- 26% लोगों का कहना है कि बीजेपी को विपक्ष में बैठना चाहिए.
- 20% लोगों का कहना है कि BJP-JDS को हाथ मिलाना चाहिए.
- 24% लोगों का कहना है कि कांग्रेस-JDS को हाथ मिलाना चाहिए.
- 14% लोगों का कहना है कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए.
- 16% लोगों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि क्या होना चाहिए.
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए 10 मई को चुनाव होंगे और 13 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे. कांग्रेस की नजर सत्ता में वापसी को लेकर है तो वहीं बीजेपी को अपनी सत्ता बरकरार रखने के उम्मीद है.