Amit Shah on Karnataka Elections: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक की राजनीतिक पार्टियों में गहमागहमी का दौर जारी है. चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची में कुछ विधायकों को शामिल नहीं किया गया था. इसको लेकर बीजेपी में विवाद चल रहा था. इसी विवाद के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बयान दिया है.


अमित शाह ने कहा 'बीजेपी हमेशा बदलाव में विश्वास करती है'. शनिवार (22 अप्रैल) को इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में अमित शाह ने ये तमाम बातें की. बता दें कि बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार और पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी ने हाल में ही कांग्रेस जॉइन कर ली थी. 


भारी बहुमत से वापसी करेगी बीजेपी
कांग्रेस पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा कि अगर कांग्रेस को लगता है कि जगदीश शेट्टार के शामिल होने से वे चुनाव जीत जाएंगे तो कम से कम वे स्वीकार करते हैं कि वे अकेले नहीं जीत सकते. इसके अलावा यह सिर्फ शेट्टार थे, जो कांग्रेस में शामिल हुए थे. हमारा वोटबैंक और हमारे पार्टी कार्यकर्ता नहीं. बीजेपी बरकरार है और हम भारी बहुमत के साथ वापसी करेंगे'.


फैक्टर्स के आधार पर निर्णय लेती है बीजेपी
उक्त नेताओं को पार्टी का टिकट नहीं देने के कारण के बारे में पूछे जाने पर अमित शाह ने कहा कि पार्टी बहुत सारे फैक्टर्स के आधार पर निर्णय लेती है. वे दागी नहीं हैं और पार्टी के ये सभी नेता सम्मानित हैं. हमने उनसे इस बारे में भी बात की कि क्यों उन्हें टिकट नहीं दिया गया'. उन्होंने कहा कि 'पार्टी के फैसले के पीछे कुछ फैक्टर्स में युवा लोगों की जरूरत और जनरेशन में बदलाव शामिल है'. उन्होंने कहा कि इस बात की कोई अटकल नहीं होनी चाहिए कि पार्टी के नेता दागी थे.


वीरेंद्र पाटिल को बर्खास्त करने वाले राजीव गांधी नहीं
पार्टी के टिकट से इनकार करने के पीछे की प्रक्रिया के बारे में बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि हम हवाई अड्डे पर वीरेंद्र पाटिल को बर्खास्त करने वाले राजीव गांधी नहीं हैं. ये पार्टी कार्यकर्ता हैं जिन्होंने पार्टी के लिए वर्षों तक काम किया है, इसलिए हम निश्चित रूप से उनसे पहले बात करेंगे'.


ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: कर्नाटक बीजेपी नेता ईश्वरप्पा ने बताया राजनीति से क्यों लिया संन्यास? कहा- जेपी नड्डा ने मुझे...