Karnataka Assembly Elections 2023: चुनावी राज्य कर्नाटक में सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कर्नाटक दौरे पर कांग्रेस ने सवाल उठाए थे. इस पर अब बीजेपी ने पलटवार किया. बीजेपी के पूर्व एमएलसी के मोनप्पा भंडारी ने कांग्रेस से पूछा कि राहुल गांधी तो किसी पद पर नहीं हैं तो फिर वो से राज्य का दौरा क्यों कर रहे हैं?
'राहुल ने किया भारत का अपमान'
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में के मोनप्पा भंडारी ने कांग्रेस पर जमकर सवाल दागे. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने हाल ही में अपनी लोकसभा सदस्यता खो दी है और अब वो कांग्रेस में किसी पद पर नहीं हैं. ऐसी स्थिति में उन्हें (राहुल गांधी) किस हैसियत से राज्य का दौरा करने के लिए भेजा जा रहा है'? भंडारी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने विदेशों में देश के खिलाफ बोलकर 'भारत का अपमान' किया है. उन्होंने पूछा कि कांग्रेस ऐसे व्यक्ति को राज्य का दौरा क्यों करा रही है और वो क्यों यहां लोगों को संबोधित कर रहे हैं?"
'पीएम मोदी से घबराती है कांग्रेस'
बीजेपी के पूर्व एमएलसी भंडारी ने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक को अपने 'एटीएम' के रूप में इस्तेमाल करना चाहती है, लेकिन, जब भी पीएम मोदी राज्य का दौरा करते हैं तो वह घबरा जाती है. उन्होंने आगे कहा कि एक प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी कभी भी देश के किसी भी हिस्से का दौरा कर सकते हैं.
अतीक को लेकर प्रतापगढ़ी पर निशाना
मोनप्पा भंडारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची में राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को नियुक्त करने वाली कांग्रेस ने अपना 'बौद्धिक दिवालियापन' दिखाया. उन्होंने कहा कि इमरान प्रतापगढ़ी ने यूपी के प्रयागराज में मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद की प्रशंसा में एक कविता लिखी थी. इस कविता में उन्होंने अतीक को अपना गुरु भी कहा था. ये कांग्रेस की निरंतर तुष्टीकरण की नीति को दिखाता है.
सीएम की रेस में खरगे
बीजेपी के पूर्व एमएलसी ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एम. मल्लिकार्जुन खरगे ने एक सार्वजनिक रैली में यह कहा था कि कांग्रेस आलाकमान यह तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए. भंडारी ने कहा कि उन्होंने यह संकेत दिया है कि पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के साथ खरगे भी सीएम पद की दौड़ में हैं.
उन्होंने आगे कहा कि पिछले साल उडुपी में एक कांग्रेसी नेता के बेटे और पूर्ववर्ती मंगलुरु विधानसभा क्षेत्र के एक पूर्व कांग्रेस विधायक के बेटे की पत्नी को एनआईए ने गिरफ्तार किया था. एनआईए ने इन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आतंकवादी गतिविधियों में शामिल लोगों के साथ संबंध को भी जाहिर किया था.